JDU on Ashwini Choubey: बिहार बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के मुख्यमंत्री पद को लेकर दिए गए बयान से बिहार की सियासत गर्मा गई है. वहीं अब इस उनके बयान पर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू की तरफ से पलटवार किया गया है.
जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा, "अश्विनी चौबे बीजेपी के अध्यक्ष नहीं हैं. हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी ने किसके चेहरे पर चुनाव होगा कि स्थिति को स्पष्ट किया है. सम्राट चौधरी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. उन्होंने साफ कर दिया है कि 2025 में नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ा जाएगा."
अभिषेक झा ने आगे कहा, "बिहार की जनता ने समय-समय पर यह साबित किया है कि नीतीश के चेहरे पर लोगों को अटूट भरोसा है. कौन लोग क्या बोलते हैं हमने सुना भी नहीं है. अश्विनी चौबे के बातों का कोई मतलब नहीं है.
सम्राट चौधरी पर अश्विनी चौबे के बयान पर जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि उनकी मंशा क्या है किसको क्या कहना चाहते हैं वह खुद ही समझे और पार्टी के भीतर क्या चल रहा है ये तो उनकी पार्टी के लोग बेहतर बता सकते हैं.
अश्विनी चौबे ने क्या कहा?
बता दें कि अश्विनी चौबे ने कहा, "इस बार बिहार में एनडीए बीजेपी के नेतृत्व में चुनाव लड़े. बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बननी चाहिए. पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी अकेले दम पर आए और एनडीए को भी आगे बढ़ाए. हम नीतीश कुमार को साथ लेकर चल रहे थे, आज भी चल रहे हैं, आगे भी चलेंगे."
'राष्ट्रीय जनता दल को जनता ने जवाब दिया'
इसके अलावा जेडीयू प्रवक्ता ने आरजेडी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, "आरजेडी की चार सीटें आई हैं उसमें से भी कई सदस्य एनडीए में आने के लिए विचलित हैं. आरजेडी को जनता ने जवाब दे दिया है."
ये भी पढ़ें
...तो नीतीश कुमार के नेतृत्व में नहीं होगा 2025 का चुनाव? अश्विनी चौबे के बयान से बवाल मचना तय