पटनाः केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे बुधवार को पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर अश्विनी चौबे ने मोदी कैबिनेट में विस्तार को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि नरेंद्र मोदी जो तय करेंगे वो सबको सर्वमान्य होगा. एनडीए एकजुट है और इसमें कहीं कोई दिक्कत नहीं है.
कैबिनेट विस्तार में सीटों को लेकर अश्विनी चौबे ने कहा कि नरेंद्र मोदी पर सबको विश्वास है और इसी विश्वास के साथ हमारी सरकार चल रही है. आगे भी लंबी अवधि तक हमारी सरकार चलती रहेगी. हम विकास को ऐसे ही बढ़ाते रहेंगे. वहीं एक सवाल पर कि चिराग पासवान ने कहा है कि अगर पशुपति कुमार को मंत्री बनाया जाता है तो वे कोर्ट जाएंगे इस पर उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जो तय करेंगे वह सबको स्वीकार है.
बता दें कि आज ही केंद्र में मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. नए मंत्रिमंडल में 17 से 22 मंत्री शपथ लेंगे. इस दौरान कई मंत्रियों से अतिरिक्त प्रभार भी लिए जा सकते हैं. वहीं, कई मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है. बिहार से इस बार कई बार कई चेहरे शामिल हो सकते हैं. बिहार से बीजेपी के अलावा जेडीयू और एलजेपी के नेता भी शामिल होंगे.
पटना में ही हैं सुशील कुमार मोदी और ललन सिंह
सुशील मोदी और ललन सिंह पटना में हैं जबकि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और एलजेपी सांसद पशुपति पारस पीएम आवास पहुंच गए हैं. मोदी कैबिनेट में बिहार से जिन्हें शामिल किया जाना है उसमें आरसीपी सिंह का नाम तय माना जा रहा है. एलजेपी से भी पशुपति पारस का मंत्री बनना तय है. सुशील मोदी का नाम रेस से लगभग बाहर है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: मोदी कैबिनेट में पशुपति पारस को मिली जगह तो कोर्ट जाएंगे चिराग, कही ये बात