पटना: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) इन दिनों बिहार की राजनीति में काफी एक्टिव हैं. सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर लगातार पर हमला बोल रहे हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने पटना के जेपी गोलंबर स्थित जेपी मूर्ति के नीचे मौन व्रत पर बैठ गए हैं. केंद्रीय मंत्री बक्सर में किसानों पर हुई पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार सरकार कुछ भी सुनना नहीं चाह रही है. किसानों और नौजवानों पर हिंसा करवा रही है. रामचरितमानस का बिहार में अपमान हुआ. सरकार ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की. जनता की तरफ से मौन रखकर जवाब दूंगा.
व्यवधान उत्पन्न करना ही नीतीश का काम- अश्विनी
अश्विनी चौबे ने कहा कि मौन में बहुत ताकत है. 24 जनवरी को दरभंगा में मौन व्रत रखूंगा. जहां-जहां मुख्यमंत्री समाधान यात्रा पर गए हैं वहां-वहां जाकर मौन व्रत रखूंगा. नीतीश कुमार बक्सर में समाधान यात्रा के दौरान गए, लेकिन किसानों से नहीं मिले. व्यवधान उत्पन्न करना ही नीतीश कुमार का काम है. नीतीश कुमार जेपी सेनानी हैं और उनके ही सिद्धांतों को भूल गए. केंद्रीय योजनाओं को लटका रहे हैं, भटका रहे हैं. नीतीश कुमार समस्या कुमार हैं. इसके पश्चात केंद्रीय मंत्री चौबे ने रामचरितमानस ग्रंथ की पूजा भी की.
बक्सर में हुआ था बवाल
बता दें कि बक्सर के चौसा मौजा में कुछ दिन पहले बवाल शुरू हुआ था. किसानों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें घर में घुसकर पीटा. वहीं, इसके अगले दिन ही पुलिस की कार्रवाई के बाद किसान भड़क गए. इसके बाद आगजनी शुरू हो गई और हिंसा भड़क गई थी. वहीं, बक्सर में किसानों पर हुई लाठीचार्ज के मुद्दे को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे काफी आक्रामक है. इस मुद्दे को लेकर वो लगातर नीतीश सरकार को घेर रहे हैं.