गोपालगंज: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Ashwini Kumar Choubey) ने गोपालगंज में सारण स्नातक और शिक्षक निर्वाचन चुनाव में बीजेपी (BJP) प्रत्याशियों के पक्ष में बुधवार को जनसंपर्क किया. चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले प्रेसवार्ता की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस (Congress) और महागठबंधन की सरकार पर जमकर निशाना साधा. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में ठगबंधन की सरकार चल रही है और उसके मुखिया नीतीश कुमार हैं. नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद कर दिए गए हैं. 


राहुल गांधी पर साधा निशाना


अश्विनी चौबे ने कहा कि राहुल गांधी को उनके किए की न्यायालय से सजा मिली है. फैसले का पूरा देश सम्मान कर रहा है लेकिन राहुल गांधी न्यायालय का लगातार अपमान कर रहे हैं. वहीं, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि बिहार के युवराज बिहार को जंगल राज की ओर लेकर जा रहे हैं तो देश के युवराज राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत की छवि खराब कर रहे हैं.


बीजेपी के सभी प्रत्याशी जीत रहे हैं- अश्विनी चौबे


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सारण स्नातक और शिक्षक निर्वाचन चुनाव में बीजेपी के सभी प्रत्याशी जीत रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बीजेपी को दो तिहाई वोट से सरकार बनाने का दावा किया. वहीं, सात दशक बाद भारत में चीता को लेकर पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से अष्ठमी के दिन एक बड़ी खुशखबरी आई है. यहां नामीबिया से सितंबर में लाई गई एक मादा चीता ने चार शावकों को जन्म दिया है. चारों पूरी तरह स्वस्थ हैं. 


टाइगर प्रोजेक्ट का मैसूर में होगा सम्मेलन'


चौबे ने कहा कि भारत के लिए बुधवार का दिन सुखद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारत में चिता की परंपरा को आगे बढ़ाने की सोच मिल का पत्थर साबित हो रहा है. वहीं, टाइगर प्रोजेक्ट सम्मेलन को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आगामी नौ अप्रैल को टाइगर प्रोजेक्ट के 50 साल पूरे हो रहे हैं. कर्नाटक के मैसूर में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मेलन कराया जा रहा है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Ashwini Choubey Statement: 'Ashwini Choubey reached Gopalganj and attacked CM Nitish Kumar and Congress leader Rahul Gandhi.