(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar News: अतीक-अशरफ को शहीद बताने वालों पर भड़के अश्विनी चौबे, कहा- 'ऐसे लोगों को भी देखते ही गोली मार देनी चाहिए'
Ashwini Choubey News: पटना के जामा मस्जिद के बाहर अलविदा नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों द्वारा अतीक और अशरफ को शहीद बताया गया था. इसे अश्विनी चौबे ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
पटना: अतीक और अशरफ की हत्या को लेकर पटना के जामा मस्जिद के बाहर लगाए गए नारे को केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में अब योगी मॉडल हमें चाहिए. राजधानी पटना के जामा मस्जिद के पास ईद से एक दिन पूर्व अलविदा नमाज के बाद कुख्यात अपराधी एवं माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या की निंदा करते हुए घटना के विरोध में नारेबाजी की गई थी.
इस दौरान कुछ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने 'अतीक जिंदाबाद' और 'शहीद अतीक' के नारे लगाए थे जिस पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने हमला बोला है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार में भी अब 'योगी मॉडल' चाहिए
'तुरंत 'शूट एट साइट' कर देना चाहिए'
अश्विनी चौबे ने इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा ''बिहार में इस तरह का बयान और जिंदाबाद के नारे लगाना काफी दुखद है ऐसे लोगों को तुरंत 'शूट एट साइट' कर देना चाहिए''. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग बिहार को धमकी और चुनौती दे रहे हैं साथ ही यह भी कहा कि जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के विरोध में भी नाम लेकर नारे लगाए गए यह भी काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. हमें बिहार में योगी मॉडल चाहिए. जिसमें आतंकवादी, माफिया जैसे अपराधी को बख्शा नहीं जाए.
आगे अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि बिहार में तो केवल चाचा-भतीजे, वंशवाद और जातिवाद की सरकार चल रही है जिस तरह से महागठबंधन में जाकर नीतीश कुमार बयान दे रहे हैं. खासतौर पर बीजेपी के लोगों को टारगेट कर रहे हैं आने वाले समय में बिहार की जनता जरूर बतायेगी और 2025 में योगी मॉडल की तरह बिहार में सरकार चाहिए.
इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में सब 'सेट' तो पश्चिम बंगाल में क्यों 'वेट'? अब ममता को 'मनाने' चले CM नीतीश