BJP Reaction: सम्राट चौधरी पर दिए CM नीतीश के बयान पर अश्विनी चौबे का पलटवार, कहा- कौन भगोड़ा है? यह देश देख रहा
Bihar Politics: कुछ दिन पहले सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर तंंज कसा था. वहीं, इस बयान पर बक्सर में अश्विनी कुमार चौबे ने नीतीश कुमार को जवाब दिया है.
बक्सर: रामनवमी (Ram Navami 2023) जुलूस में शामिल होने के लिए एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) बक्सर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार (Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला. बिहार के मुख्यमंत्री के द्वारा सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) और उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) पर दिए गए बयान पर अश्विनी चौबे ने पलटवार करते कहा कि कौन भगोड़ा है? यह सब देश देख रहा है. कौन पलटू राम है, कब पलटी मार देंगे वह खुद नहीं जानते.
रामनवमी को लेकर अश्विनी चौबे ने दी बधाई
अश्विनी कुमार चौबे ने देश वासियों को रामनवमी की ढेर सारी शुभकामना देते हुए विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री बक्सर गोलंबर पर पहुंचे. यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बक्सर वही धरती है, जहां ताड़का और सुबाहु का नाश हुआ था. बिहार में जो भी अत्याचारी और दुराचारियों का साथ देने वाले हैं, उनका भी नाश हो जाएगा. वहीं, आगे नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के बारे में पूरा देश देख रहा है. ये बताने की जरूरत नहीं है. मोदी का नाम ही काफी है. मोदी की जरूरत पूरा देश को है. मोदी के परछाई भी कोई नहीं पकड़ सकता है.
सीएम के बयानों पर अश्विनी चौबे ने दी प्रतिक्रिया
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बयान देते हुए कहा था कि वो काम कम करते हैं और दिखाते ज्यादा हैं, जबकि हम लोग काम अधिक करते हैं और दिखाते नहीं हैं. वहीं, सम्राट चौधरी और उपेंद्र कुशवाहा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बयान देते हुए कहा था कभी इस पार्टी में तो कभी उस पार्टी में रहने वाले लोग आज कहां हैं? सभी ये देख रहे हैं. सीएम के इन बयानों पर अश्विनी चौबे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Defamation: राहुल गांधी को पटना कोर्ट से नोटिस जारी, 12 अप्रैल को सशरीर हाजिर होने का आदेश