Ashwini Choubey: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने सोमवार को मीडिया के कई सवालों पर जवाब दिए. बक्सर से टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे सब कुछ दिया है. पार्टी ने सब कुछ किया और संघर्ष हमारा जीवन है. यह हमारे जीवन की पूंजी है. कभी किसी के सामने हाथ नहीं फैलाया है. हम टिकट बांटने वालों में से थे. मुझे पार्टी में जो सम्मान दिया है आगे भी सम्मान देने की बात हमारी हो रही है. मैं नाराज नहीं हूं. मैं बाहर का नही हूं. मैं बक्सर का हूं और बक्सर का ही बनकर कर रहूंगा.


हम भीगी बिल्ली की तरह नहीं हैं. बीजेपी हमारी मां है, बीजेपी ने सब कुछ दिया है. मेरा कसूर यही है कि मैं एक फकीर हूं. मेरा कसूर यही है कि मैं ब्राह्मण समाज का हूं.


हमेशा सक्रिय राजनीति में रहा- अश्विनी चौबे 


अश्विनी चौबे ने आगे कहा कि जहां तक आप सब जानते हैं. भगवान राम की चौपाई के साथ उन्होंने कहा कि हम रामकाज के लिए हैं जो हो गया, सो हो गया. अबकी बार 400 पार होगा. मेरा कसूर क्या है यह तो बताओ? मैं 1966 से लगातार संघर्ष कर रहा हूं. मेरी 58 साल की तपस्या है. मेरा कसूर यही है कि मैं सक्रिय राजनीति में पूरी तरीके से हिंदुस्तान के अंदर सक्रियता से रहा. जो गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं, मैं रंग बदलने वालों में नहीं हूं.


लोकनायक जयप्रकाश को किए याद


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है. पटना में लोकनायक जयप्रकाश नारायण 50 वर्ष पहले आज ही के दिन अपने आवास से सड़क पर उतरे थे. 72 साल की उम्र में वो सड़क आंदोलन करने आए थे और यह संयोग है कि मेरा भी 72 साल प्रवेश कर गया है. मैं 74 आंदोलन का जेपी सेनानी हूं.


ये भी पढे़ं: JDU Reaction: 'CM नीतीश ने PM के पैर छुए', तेजस्वी के आरोप पर भड़के विजय चौधरी, पढ़ा दी चुनावी पाठ