बक्सर: बीजेपी के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत मंगलवार को केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ब्रह्मपुर पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. इस दौरान अश्विनी चौबे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की निष्ठा पर सवाल उठाते हुए बड़ी बात कह दी. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने राहुल गांधी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा ''भारत के प्रति इनकी भक्ति नहीं है, बल्कि अपने ननिहाल के प्रति है, वे जबकि खाते देश का हैं, लेकिन गाते विदेश का''. उन्होंने आरोप लगाया ''राहुल गांधी को हिंदुस्तान से नहीं सिर्फ अपने खानदान से लेना देना है.''
राहुल गांधी को परिवारवाद का पोषक बताया
केंद्र सरकार के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के दौरान अश्विनी चौबे ने मीडिया को संबोधित करते हुए राहुल गांधी को परिवारवाद का पोषक बताया. उन्होंने कहा '' युवराज एक तरफ जहां देश में भारत जोड़ो यात्रा चला रहे हैं. वहीं विदेश में जाकर भारत तोड़ो की बात कह रहे हैं. आखिर यह सब कैसे चलेगा?''. अश्विनी चौबे ने कहा कि पूरा देश जानता है कि राहुल गांधी की देश के प्रति भक्ति नहीं बल्कि अपने ननिहाल के प्रति है. अश्विनी चौबे ने कहा कि आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है, जाे यहां के युवराज को बर्दाश्त नहीं हो रहा.
निर्माणाधीन पुल के गिरने के मामले पर की सीबीआई जांच की मांग
वहीं भागलपुर में निर्माणाधीन पुल के गिरने के मामले पर अश्विनी चौबे ने बताया कि 12 साल हो गए अभी तक पुल नहीं बना, जहां 1 साल में दो-दो बार पुल टूटा. चौबे ने चाचा भतीजे पर तंज कसते हुए कहा कि चाचा कहते हैं देर हो रहा था तो टूटना ही था. इसका जिम्मेदार कौन है?
अश्विनी चौबे ने आरोप लगाया कि इसके लिए पूरी तरह चाचा भतीजा ही जिम्मेवार है, अगर नैतिकता है तो वह त्यागपत्र दे दें और नहीं तो सीबीआई को जांच का जिम्मा सौंप दें तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. फिलहाल हो रहे जांच पर उन्होंने सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि एक ही पदाधिकारी वर्षों से कई विभाग चला रहा है.
बहरहाल जिस प्रकार भागलपुर में बन रहे ब्रिज टूटने के बाद लगातार बिहार में सियासी घमासान जारी है. वहीं अश्विनी चौबे ने राहुल गांधी पर बयान देकर राजनीतिक सरगर्मी और बढ़ा दी है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: तेज प्रताप के आरोपों पर रविशंकर का पलटवार, सीएम नीतीश को कहा- '1700 करोड़ में दो संसद भवन...'