Bihar Politics: आरक्षण के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों आक्रामक रवैये अपनाए हुए हैं. बीजेपी और जेडीयू की मंशा को लेकर सवाल खड़ा कर रहे हैं. वहीं, इस पर बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का जवाब आया है. उन्होंने शनिवार को तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन्होंने कक्षा की पढ़ाई नहीं की वे नौंवी अनुसूची की बात करते हैं. अपने पिता से जाकर पूछिए कि जंगलराज क्या था? लाठी पिलाने वाले लोग क्या जानें कि सरकार कैसे चलती है. मोदी जी को जानने में इन्हें सात जन्म लगने वाले हैं.


राहुल गांधी के बयान पर साधा निशाना


वहीं, ईडी से डर वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर अश्विनी चौबे ने कहा कि उन्हें डर क्यों लग रहा है? वे तो कहते हैं मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं, पहले के काले कारनामें कुछ होंगे तो हो सकता है इसलिए उन्हें डर लग रहा हो.वे इस तरह की बात करके जनता को भ्रमित करना चाहते हैं.






तेजस्वी यादव ने क्या कहा?


बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आरक्षण के मुद्दे पर इन दिनों खूब बयानबाजी कर रहे हैं. वहीं, शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि जातीय गणना के आधार पर बढ़ाई गई आरक्षण की सीमा को संविधान की 9वीं अनुसूची में डाला जाए. बिहार और केंद्र सरकार यानी डबल इंजन की सरकार नहीं चाहती कि इसे संविधान की 9वीं अनुसूची में डाला जाए. आरजेडी कोर्ट में इसे लेकर अपना पक्ष रखेगी. उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि हो सकता है नीतीश कुमार ने बाद में 9वीं अनुसूची में डालने का प्रस्ताव वापस ले लिया हो. इसको लेकर बीजेपी हो या जेडीयू, कोई कुछ नहीं बोल रहा है. हो सकता है कि नीतीश की केंद्र सरकार नहीं सुन रही है, न बिहार में उनका कोई सुन रहा है.


ये भी पढ़ें: JDU on Uddhav Thackeray: 'नीतीश कुमार...', 'हिंदुत्ववादी' के सवाल पर उद्धव ठाकरे को जेडीयू की दो टूक