Watch: 'पलटू कुमार का अध्याय समाप्त होगा…', अश्विनी चौबे का CM नीतीश पर निशाना, बताया कितनी सीटें आएंगी
Ashwini Kumar Choubey: अश्विनी कुमार चौबे ने रविवार को बयान दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का ये मुंगेरीलाल का हसीन सपना सपना ही बनकर रह जाएगा.
![Watch: 'पलटू कुमार का अध्याय समाप्त होगा…', अश्विनी चौबे का CM नीतीश पर निशाना, बताया कितनी सीटें आएंगी Ashwini Kumar Choubey Attack on INDIA Alliance Said Bihar CM Nitish Kumar Will Out on Zero Watch: 'पलटू कुमार का अध्याय समाप्त होगा…', अश्विनी चौबे का CM नीतीश पर निशाना, बताया कितनी सीटें आएंगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/08/eb26f15f8f158e4e19a8cb3a0e16d6de1686240579636169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में विपक्ष से चेहरा कौन होगा यह बहुत जल्द तय हो सकता है लेकिन विपक्षी एकता की बैठक की अगुवाई करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर बयानबाजी जारी है. रविवार (27 अगस्त) को केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा. साथ ही इंडिया गठबंधन पर भी जमकर हमला बोला.
अश्विनी कुमार चौबे ने 'ईस्ट इंडिया कंपनी' से इंडिया गठबंधन की तुलना कर दी. केंद्रीय राज्य मंत्री ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि भ्रष्टाचारी भारत छोड़ो. तुष्टिकरण की नीति अपनाने वाले भारत छोड़ो. ये 'इंडिया' जो है घमंडिया में परिवर्तित हो गया है. ये मुंगेरीलाल का हसीन सपना सपना ही बनकर रह जाएगा. नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि पलटू कुमार का अब अंतिम अध्याय यहां समाप्त होगा. आने वाले दिनों में वो जीरो पर आउट होंगे.
शाहनवाज ने भी कही 40 में 40 सीट जीतने की बात
रविवार (27 अगस्त) को ही बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने 2024 में बिहार की 40 की 40 सीटों को जीतने का दावा किया. कहा कि विपक्षी एकता की बात हो रही है लेकिन एकता के नाम पर वो सब लोग अपना-अपना शेयर मांग रहे हैं. बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं और विपक्ष में दावेदार कई हो गए हैं. सीट किसी को आनी नहीं है.
बता दें मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को इंडिया गठबंधन की दो दिवसीय बैठक होनी है. इस बैठक के बाद काफी कुछ साफ होगा. संयोजक पर भी सब कुछ साफ हो सकता है. रविवार को सीएम नीतीश कुमार ने एक बड़ा बयान भी दिया. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में अभी और भी दल जुड़ सकते हैं. उनकी कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: मुंबई बैठक से पहले 'AAP' ने बढ़ा दी CM नीतीश की टेंशन! RJD-JDU दोनों ने दिया जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)