Bihar: 'इससे पहले जो रेल मंत्री थे...', लालू यादव का नाम लिए बिना क्या बोल गए अश्विनी वैष्णव?
Ashwini Vaishnav Attacked on Lalu Yadav: अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इससे पहले जो रेल मंत्री थे वो सिर्फ अपने पर्सनल इंटरेस्ट पर इंटरेस्ट लेते थे. बिहार के विकास की चिंता नहीं थी.
पटना: जमीन के बदले नौकरी घोटाला (Land For Job Scam) मामले में हाल ही में पटना स्थिति दफ्तर में लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से ईडी (ED) ने पूछताछ की थी. 50 से 60 सवाल किए गए थे और घंटों बैठाया गया था. अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला है.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इससे पहले जो रेल मंत्री थे वो सिर्फ अपने पर्सनल इंटरेस्ट पर इंटरेस्ट लेते थे. नौकरी को अपने लोगों को देते हों या फिर काम के बदले जमीन, इस तरह की उनकी धारणाएं होती थीं. बिहार के विकास की उनको कोई चिंता नहीं थी.
पीएम मोदी भी कर चुके हैं हमला
बता दें कि इसके पहले पीएम मोदी भी बिना नाम लिए लालू यादव पर निशाना साध चुके हैं. पीएम मोदी ने कहा था कि एक रेल मंत्री ने देश में नौकरी के बदले जमीन ले ली. परिवारवादी पॉलिटिकल पार्टियों ने भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया. जब सरकारी नौकरी की बात आती थी तो उसमें ये परिवारवादी पार्टियां भाई-भतीजावाद और सिफारिश करके भ्रष्टाचार को ही बढ़ावा देती थीं. इन पार्टियों ने देश के करोड़ों युवाओं के साथ विश्वासघात किया है.
जमीन के बदले नौकरी घोटाले में जारी है जांच
गौरतलब हो कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर आरोप है कि जब वह केंद्र में रेल मंत्री थे तो जमीन के बदले नौकरी दी गई थी. कम दाम पर महंगी जमीन ले ली गई थी. इन सारे मामलों में ईडी जांच कर रही है. तेजस्वी यादव को भी आरोपी बनाया गया है. मामला कोर्ट में चल रहा है. इसी कड़ी में पटना में ईडी की टीम ने लालू-तेजस्वी से अलग-अलग दिन पूछताछ की थी. पटना ईडी दफ्तर के बाहर सैकड़ों की संख्या में आरजेडी के नेता-कार्यकर्ता जुटे थे.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'आप तेजस्वी यादव को बच्चा कहकर...', CM नीतीश कुमार के लिए आ गया RJD की ओर से जवाब