बाबा साहब के नारे लगाने पर भड़का ASI, शख्स को थाने से धक्के देकर निकाला बाहर, SP ने किया निलंबित
मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह ने बताया 15 अगस्त के दिन एक व्यक्ति से रामगढ़ थाने में पदस्थापित दारोगा विजय कुमार सिंह ने दुर्व्यवहार किया था, जिस मामले में कैमूर एसपी ने जांच का आदेश दिया था.
कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के रामगढ़ थाना में पदस्थापित एएसआई विजय कुमार सिंह को कैमूर एसपी ने मंगलवार को दुर्व्यवहार मामले में निलंबित कर दिया है. दरअसल, निलंबित एएसआई पर बाबा भीमराव अंबेडकर के नारे लगाने पर समी अख्तर नामक व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप है. समी का कहना है कि 15 अगस्त को झंडोत्तोलन के दौरान जब उन्होंने अन्य नेताओं के जयकारे के साथ भीमराव अंबेडकर अमर रहे के नारे लगाए तो एएसआई विजय कुमार सिंह भड़क गए और उन्हें नारे लगाने से मना करते हुए थाने से धक्के देकर बाहर निकाल दिया.
जांच के बाद की कार्रवाई
इस बात की शिकायत पीड़ित ने आला अधिकारियों से की, जिसके बाद मोहनिया डीएसपी में पूरे मामले की जांच की. जांच में आरोप को सही पाने के बाद एएसआई विजय कुमार सिंह को एसपी ने निलंबित कर दिया. दरअसल, जिले के रामगढ़ थाने में 15 अगस्त को थानाध्यक्ष द्वारा क्षेत्र के सम्मानित लोगों को न्योता देकर झंडोत्तोलन के लिए बुलाया गया था.
इस दौरान ग्रामीणों ने "बाबा साहब अमर रहे" का नारा लगाया. ये नारा सुनते ही रामगढ़ थाना के एएसआई विजय कुमार सिंह भड़क गए और नारा लगा रहे 65 वर्षीय मोहम्मद समी अख्तर को थाना परिसर से धक्का-मुक्की करते हुए बाहर निकाल दिया. सोशल मीडिया पर भी दारोगा के इस हरकत का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद कार्रवाई की गई है.
एसपी ने किया निलंबित
इस संबंध में जानकारी देते हुए मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह ने बताया 15 अगस्त के दिन एक व्यक्ति से रामगढ़ थाने में पदस्थापित दारोगा विजय कुमार सिंह ने दुर्व्यवहार किया था, जिस मामले में कैमूर एसपी ने जांच का आदेश दिया था. जांच के दौरान पाया गया कि पीड़ित व्यक्ति मोहम्मद समी अख्तर के साथ दुर्व्यवहार किया गया है. ऐसे में कैमूर एसपी ने कार्रवाई करते हुए एएसआई को निलंबित कर दिया है.
यह भी पढ़ें -