VIDEO: खगड़िया में खेत से अचानक निकलने लगा कुछ ऐसा, कड़ाके की ठंड में लूटने पहुंचे ग्रामीण, पुलिस आई तो वो भी हैरान
Khagaria News: ये मामला चौथम थाना क्षेत्र के बकिया गांव का है. मंगलवार की सुबह अचानक लोगों को जानकारी मिले जिसके बाद वह कड़ाके की ठंड में बाल्टी, डिब्बे लेकर खेत पहुंच गए.
खगड़िया: बिहार के खगड़िया में हरे भरे खेत में अचानक मंगलवार को कुछ ऐसा हो गया कि आसपास के ग्रामीण हैरान रह गए. सभी लोग अचानक से बोतल, बाल्टी, डिब्बा लेकर पहुंच गए. सभी ने खेत में लूट मचा दी. चौथम थाना क्षेत्र के बकिया गांव के खेत में से अचानक कच्चा तेल निकलने लगा. देखते ही देखते तेल को लूटने के लिए ग्रामीणों में होड़ मच गई. जिसके जितना हो पाया वह तेल भर कर ले गया.
लोगों में मची लूट की होड़
बताया जाता है कि खेत से तेल निकलने की जानकारी आस पास के लोगों को मिली तो देखते ही देखते वहां तेल लूटने वालो की भीड़ उमड़ पड़ी. खेत मे फैले तेल को वहां हर कोई डिब्बा ,बोतल ,बाल्टी में भर भर कर घर ले जाने लगा. अपनी क्षमता के अनुसार तेल लेकर घर पहुंचाने में लोग लगे रहे. बताया गया कि जिस जगह से तेल निकल रहा वहां जमीन के अंदर से बरौनी-असम तेल पाइपलाइन गुजर रही है. उसमें लीकेज होने के चलते तेल यहां से बहने लगा और खेत में लूट मच गई.
खेत में लूट! खगड़िया का वीडियो है.खेत में अचानक तेल निकलने लगा.ग्रामीण डिब्बे, बाल्टी लेकर लूटने में लग गए.पुलिस पहुंची तो लोगों को खदेड़ा.अभी भी तेल निकलने का सिलसिला जारी है.बरौनी-असम तेल पाइपलाइन में लीकेज का मामला बताया जा रहा.वीडियो-धनंजय.Edited By-@Sinhamegha8 pic.twitter.com/UKGabUrG7S
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) January 10, 2023
तेल निकलने का सिलसिला जारी
उधर, पुलिस की मानें तो घटना स्थल पर पहुंच कर इसकी जानकारी ऑयल कंपनी के अधिकारी को दी गई है. जमीन के अंदर से निकलने वाले तेल की रफ्तार इतनी तेज है कि आसपास के 500 मीटर के परिधि में खेत के हर तरफ तेल फैल गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने तेल लूट रहे ग्रामीणों को खदेड़ना शुरू कर दिया. फिलहाल पुलिस वहां कैंर कर रही है. बताया जा रहा कि अभी भी तेल निकलने का सिलसिला अभी भी जारी है.
यह भी पढ़ें- Arrah News: भोजपुर में किस बीमारी की दहशत से सहमे हैं लोग? दो बच्चों की हुई है संदिग्ध मौत, एक दर्जन हुए बीमार