(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Assembly Elections 2023: 5 राज्यों में होने वाला विधानसभा चुनाव 2024 का सेमीफाइनल! RJD का दावा, क्या बोली BJP?
Bihar Politics: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं. तारीखों के एलान के बाद बिहार में राजनीतिक पार्टियों के बीच बयानबाजी शुरू हो गई है.
पटना: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Five States Assembly Election 2023 Date Announce) की तारीखों का एलान सोमवार (09 अक्टूबर) को हो गया. मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर सभी राजनीति दल जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हैं. तारीखों के एलान के बाद बिहार में भी जीत को लेकर दावे किए जाने लगे हैं. एक तरफ आरजेडी ने बड़ा दावा किया है तो वहीं बीजेपी ने भी खुलकर जवाब दिया है.
बीजेपी को मिलने वाली है करारी हार: आरजेडी
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने दावा किया है कि इन सभी पांच राज्यों का विधानसभा चुनाव 2024 के सेमीफाइनल के रूप में होगा. सभी राज्यों में इंडिया गठबंधन जीतेगी. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा के चुनाव को सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है. इन राज्यों में बीजेपी को करारी हार मिलने वाली है. इसके साथ 2024 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को करारी हार मिलेगी.
चुनाव के लिए हम हमेशा तैयार: बीजेपी
पांच राज्यों में चुनाव की तारीख की घोषणा पर बिहार में बीजेपी खुश दिख रही है. बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 24X7 हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहती है. सभी पांच राज्यों में पूर्ण बहुमत के साथ चुनाव जीतेंगे. आरजेडी के बयान पर उन्होंने कहा कि देश में जब भी कहीं किसी राज्य में चुनाव होता है तो विपक्ष के लोग बीजेपी को सेमीफाइनल के रूप में ही बोलते हैं और हर बार उन्हें शिकस्त मिलती है. पांचों राज्यों में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.
देखें पांच राज्यों में होने वाले चुनाव की जानकारी
मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने वाला है. विधानसभा चुनावों में मतदान की शुरुआत मिजोरम से होगी. यहां एक चरण में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर को चुनाव होंगे. मध्य प्रदेश में एक चरण में 17 नवंबर को वोटिंग होगी. राजस्थान में भी एक चरण में 23 नवंबर को मतदान होगा. वहीं तेलंगाना में सबसे अंत में 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. सभी पांचों राज्यों में 3 दिसंबर को मतगणना होगी और 5 दिसंबर तक चुनावी प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी.
यह भी पढ़ें- Prashant Kishor News: लालू-राबड़ी ने बिहार को दिशाहीन कर दिया, तेजस्वी से भला नहीं होने वाला- बोले प्रशांत किशोर