दरभंगाः तारापुर (मुंगेर) और कुशेश्वरस्थान (दरभंगा) विधानसभा सीट से उप चुनाव होना है. चुनाव आयोग ने यहां चुनाव कराने की अधिसूचना जारी कर दी है. 30 अक्टूबर को मतदान होगा और दो नवंबर को मतगणना की जाएगी. कुशेश्वरस्थान के विधायक शशि भूषण हजारी के निधन हो जाने के कारण यह सीट खाली हो गई थी. वहीं तारापुर से विधायक रहे मेवालाल चौधरी का निधन हो गया था जिससे यह भी सीट खाली हो गई.


आयोग द्वारा उप निर्वाचन के लिए एक अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, उसी दिन से नामांकन प्रारंभ हो जाएगा. नामांकन के लिए अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है. 11 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्र की समीक्षा की जाएगी और 16 अक्टूबर को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. 30 अक्टूबर को 264 मतदान केंद्रों पर मतदान कराया जाएगा. पांच नवंबर को निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त होगी.


आदर्श आचार संहिता लागू होते ही कुशेश्वरस्थान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में राजनैतिक दलों द्वारा लगवाए गए और किसी भी प्रकार के प्रचार प्रसार के लिए लगवाए गए होर्डिंग व बैनर को 48 घंटे के अंदर अनिवार्य रूप से हटाने का आदेश जारी कर दिया गया है. इसके आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम द्वारा जूम के माध्यम से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी दी गई.


जेडीयू से अमन भूषण हजारी हो सकते उम्मीदवार


कुशेश्वरस्थान से दिवंगत विधायक शशि भूषण हजारी के बड़े पुत्र अमन भूषण हजारी जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि अभी तक जेडीयू की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. कयास लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अमन भूषण हजारी को ही टिकट देंगे. महागठबंधन की ओर से भी उम्मीदवार के नाम पर संशय बरकरार है.



यह भी पढ़ें- 


Bihar Crime: रेल स्टेशन मास्टर के घर से नकद सहित आभूषण चोरी, बाजार गई थी पत्नी, पड़ोसी के यहां बच्चा


Bihar News: गोपालगंज में हत्या के मामले में भाई, बहन और मां को आजीवन कारावास, सजा सुन फफक कर रो पड़े