पटना: अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की पुण्यतिथि पर बीजेपी के नेताओं ने पाटलिपुत्र स्थित अटल पार्क में बुधवार (16 अगस्त) को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद सहित तमाम नेता मौजूद थे.  रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हम सभी अटल जी को श्रद्धांजलि देते हैं. जनसंघ से लेकर बीजेपी तक उनका योगदान महान है.


'बिहार नहीं संभाल पा रहे और देख रहे दिल्ली का सपना'


इस दौरान रविशंकर प्रसाद ने सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे का मकसद भी बताया. कहा कि अगर नीतीश कुमार दिल्ली जा रहे हैं तो जा सकते हैं. सच तो ये है कि लालू यादव ने नीतीश कुमार को दिल्ली शिफ्ट होने और तेजस्वी यादव के लिए 'गद्दी' छोड़ने को कहा था. नीतीश कुमार किसी भी शहर में जाएं, लेकिन लोगों ने 2024 में मोदी को पीएम बनाने का मन बना लिया है. बिहार में अपराधियों ने एक पुलिस की हत्या कर दी, नीतीश कुमार बिहार नहीं संभाल पा रहे हैं और दिल्ली जाने का सपना देख रहे हैं.


प्रदेश अध्यक्ष बोले- थक चुके हैं नीतीश कुमार


बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा अटल बिहारी वाजपेई का राष्ट्र निर्माण में महान योगदान था. अटल बिहारी वाजपेयी के कारण ही नीतीश कुमार सीएम बने. नीतीश कुमार को अटल जी को श्रद्धांजलि देनी चाहिए. नीतीश कुमार किसी से भी जाकर मिल सकते हैं, लेकिन सच तो यह है कि वह अब थक चुके हैं. बिहार में पूरी तरह से अराजकता है. अपराधियों को खुली छूट है. बिहार में पूरी तरह से गुंडाराज है.


दिल्ली दौरे पर गए नीतीश कुमार


दरअसल, बुधवार की सुबह नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर निकले. दिल्ली में वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलेंगे. राहुल गांधी से भी मिल सकते हैं. इस दौरे को लेकर सियासत तेज हो गई है. मुंबई में होने वाली विपक्षी एकता की तीसरी बैठक से पहले यह दौरा अहम माना जा रहा है.


यह भी पढ़ें- INDIA की मुंबई बैठक से पहले दिल्ली में नीतीश कुमार, सीएम केजरीवाल से होगी मुलाकात, सियासी हलचल तेज