Atiq Ahmad Killed: अतीक के 'अंत' पर लालू प्रसाद यादव की पार्टी का बिहार से पहला रिएक्शन, जानें किस पर उठाए सवाल
Atiq Ahmad Ashraf Ahmed Shot Dead: यूपी के प्रयागराज में अतीक के साथ उसके भाई अशरफ को तीन बदमाशों ने गोलियों से भून दिया. दोनों को पुलिस मेडिकल कराने के लिए लेकर जा रही थी.
पटना: यूपी के माफिया अतिक अहमद (Atiq Ahmad) और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmad) का शनिवार को प्रयागराज में अंत हो गया. दोनों को मेडिकल के लिए पुलिस लेकर जा रही थी. इसी बीच मीडियाकर्मी के रूप में पहुंच तीन बदमाशों दोनों भाइयों को गोलियों से भून दिया. इस हत्याकांड को लेकर पुलिस प्रशासन पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. लगातार अलग-अलग पार्टियों की ओर से प्रतिक्रिया आने लगी है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पार्टी आरजेडी (RJD) ने सवाल उठाए हैं.
आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने घटना के बाद प्रतिक्रिया देते हुए शनिवार की देर रात ट्वीट किया. ट्वीट कर शक्ति सिंह यादव ने लिखा है- "पुलिस कस्टडी व कैमरे की निगरानी में अतीक अहमद सहित ब्रदर की शूटर द्वारा हत्या की जाती है और पार्टी विशेष के नारे लगाए जाते हैं. यह यूपी पुलिस की विफलता मानूं या संरक्षण? क्या ये मानवाधिकार का उल्लघंन नहीं? यूपी में जंगलराज है या कानून का राज? जनता तय करे."
यूपी में जोरों पर सियासत
इधर इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश में भी सियासत जोरों पर है सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि "उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गई है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसी की हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या. इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं."
अब जान लें कैसे हुई है ये पूरी घटना?
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के पास गोली मारी गई. हत्यारे मीडियाकर्मी बनकर आए थे. इस दौरान मीडियाकर्मियों का कैमरा ऑन था क्योंकि अतीक अहमद बाइट दे रहा था. ऐसे में घटना का वीडियो कैद हो गया. जो वीडियो सामने आया है उसमें अतीक मीडिया से बात कर ही रहा है कि उस पर और उसके भाई पर गोली चलने लगती है.
गोली चलती है तो अतीक अहमद के सिर में लगती है. तुरंत पुलिस ने बचाने की कोशिश की लेकिन अफरातफरी मच गई. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हमलावरों का नाम लवलेश, सुन्नी और अरुण बताया जा रहा है. हत्यारे लोकल बताए जा रहे हैं. अतीक और अशरफ से पुरानी दुश्मनी थी.
बता दें कि गुरुवार को झांसी में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में अतीक अहमद के बेटे असद और उमेश पाल हत्याकांड में नामजद अन्य आरोपी गुलाम की मौत हो गई थी. अब अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या हो गई है. इस घटना के बाद यूपी में बवाल मच गया है.