पटना: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmad Shot Dead) और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर शनिवार को हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. 'जाप' अध्यक्ष पप्पू यादव (Pappu Yadav) इस घटना को लेकर यूपी सरकार (UP News) पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'जब गैंग सत्ता पर काबिज हो जाता है तो रामराज नहीं आता, गैंगवार होता है. संविधान का एनकाउंटर (Encounter) कर पुलिस को राजनीति के लिए सुपारी किलर बना दिया जाता है तो वही नंगा नाच होता है जो इलाहाबाद में अभी हुआ है!'



ताबड़तोड़ गोलीबारी में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत


माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया जा रहा था, तब उन पर हमला हुआ. कथित तौर पर कुछ बाइक सवार लोगों ने अतीक और अशरफ पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिसके चलते दोनों की मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. वहीं, इस घटना पर जमकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है.


आरजेडी की ओर से आई प्रतिक्रिया


वहीं, इस घटना पर आरजेडी की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि पुलिस कस्टडी व कैमरे की निगरानी में अतीक अहमद सहित ब्रदर की शूटर द्वारा हत्या की जाती है और पार्टी विशेष के नारे लगाए जाते हैं. यह यूपी पुलिस की विफलता मानूं या संरक्षण. क्या ये मानवाधिकार का उल्लघंन नहीं ? यूपी में जंगलराज है या कानून का राज? जनता तय करे.


अतीक पर 101 आपराधिक मामले थे दर्ज


बता दें कि माफिया और नेता रहे अतीक अहमद पर 101 आपराधिक मामले दर्ज किए गए थे. वहीं उसके भाई अशरफ अहमद पर 52 के दर्ज थे. अतीक के पत्नी शाइस्ता परवीन पर भी 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं. एनकाउंटर मारे गए बेटे असद अहमद पर एक केस था. अतीक के दो और बेटों अली अहमद और उमर अहमद पर क्रमश: 6 और 2 केस दर्ज हैं. 


ये भी पढ़ें: Nitish Kumar News: मोतिहारी में 10 लोगों की संदिग्ध मौत पर आई सीएम नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया, घटना को लेकर कही ये बात