Atiq Ahmed Slogans: पटना में अतीक के समर्थन में लगे नारबाजी पर एक्शन में पुलिस, SP बोले- जांच के बाद होगी कार्रवाई
Bihar News: अतीक के समर्थन में लगे नारेबाजी को लेकर पटना सुर्खियों में आ गया है. वहीं, इस मामले को लेकर पटना सिटी सेंट्रल एसपी वैभव शर्मा ने मीडिया से बातचीत की.
पटना: राजधानी पटना में जुम्मे की नमाज के बाद अतीक अहमद (Atiq Ahmed Slogans) के समर्थन में जमकर नारेबाजी की गई थी. इसको लेकर बीजेपी नीतीश सरकार (Nitish Kumar) पर निशाना साध रही है. वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस (Bihar Police) अब एक्शन में दिख रही है. इस संबंध में पटना सिटी सेंट्रल एसपी वैभव शर्मा ने कहा कि कुछ बयान की बात सामने आई है. इसको लेकर जांच की जा रही है. पुलिस इस मामले के सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जांच के बाद कार्रवाई को लेकर फैसला किया जाएगा. वहीं, उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई अफवाह नहीं फैलाए. सभी शांतिपूर्ण त्योहार मनाएं.
पटना में लगे थे नारे
पटना जंक्शन स्थित जामा मस्जिद के बाहर जुम्मे की नमाज पढ़ने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश के योगी सरकार के खिलाफ नारे लगाए. 'अतीक अहमद अमर रहे, शहीद अतीक अहमद' के नारे भी लगाए गए. पटना स्टेशन स्थित जामा मस्जिद के पास अतीक अहमद के समर्थकों ने नारेबाजी की. इस दौरान अतीक अहमद और उसके भाई को शहीद बताया गया. मामले में योगी सरकार पर हत्या करवाने का आरोप लगाया गया. वहीं, इस मामले को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है.
बीजेपी ने की गिरफ्तारी की मांग
अतीक अहमद के समर्थन में नारेबाजी पर बीजेपी ने सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि यह महागठबंधन सरकार की तुष्टिकरण नीति का ही परिणाम है. आतंकवादी अतीक को शहीद कहने वाले लोग ने इस देश के लाखों शहीदों का अपमान किया है. बिहार पुलिस को शीघ्र अतीक अहमद के पक्ष में नारा लगाने वालों पर कार्रवाई करनी चाहिए. यह मामला संवेदनशील और गंभीर है.
ये भी पढे़ं: Nalanda News: नालंदा वासियों को ईद पर्व को लेकर बड़ी राहत, रात्रि 12 बजे तक अब खोल सकेंगे दुकान, लागू रहेगी धारा 144