Atique Ahmed Case: 'अतीक अहमद डॉन था, गैंगवार में हुई हत्या', आरके सिंह ने कहा- CM योगी ने लॉ एंड ऑर्डर को सुधारा
RK Singh Comment on Atique Ahmed: केंद्रीय मंत्री ने आरा में बयान दिया है. वह वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह को लेकर आरा पहुंचे थे. सीएम योगी की तारीफ की है.
![Atique Ahmed Case: 'अतीक अहमद डॉन था, गैंगवार में हुई हत्या', आरके सिंह ने कहा- CM योगी ने लॉ एंड ऑर्डर को सुधारा Atique Ahmed was Don Killed in Gang War RK Singh Said CM Yogi Adityanath Reformed Law and Order ann Atique Ahmed Case: 'अतीक अहमद डॉन था, गैंगवार में हुई हत्या', आरके सिंह ने कहा- CM योगी ने लॉ एंड ऑर्डर को सुधारा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/24/cc80a49b6409a6aaf08d3fc7804d23701682317867054369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आरा: यूपी में पुलिस कस्टडी में मारे गए अतीक अहमद (Atique Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) को लेकर आरा से सांसद आरके सिंह (RK Singh) ने बड़ा बयान दिया है. अतीक और अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या के सवाल पर आरके सिंह ने कहा कि अतीक अहमद डॉन था और उसकी हत्या गैंगवार में हुई. केंद्रीय मंत्री आरके सिंह आरा में वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह पर रेड क्रॉस में ब्लड डोनेशन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए और अलग-अलग कार्यक्रम में शिरकत करने रविवार (23 अप्रैल) को आरा पहुंचे थे.
बिहार की राजधानी पटना में ईद के अवसर पर अतीक अहमद के समर्थन में हुई नारेबाजी के संबंध में पूछे जाने पर सवाल पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि डॉन के समर्थन में नारेबाजी करना शर्म की बात है. जो डॉन के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं वैसे लोग निकृष्ट हैं. बता दें कि पटना के जामा मस्जिद के बाहर अलविदा नमाज के बाद अतीक और अशरफ को शहीद बताते हुए नारेबाजी की गई थी. नारा लगाने वाला रईस गजनवी गायब है.
योगी ने सुधारी विधि-व्यवस्था: आरके सिंह
इस दौरान आरके सिंह ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ भी कर दी. केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधि व्यवस्था को सुधार दिया है, लेकिन जो लोग उन पर सवाल खड़े कर रहे हैं वह बिहार में मुख्यमंत्री हैं, वह बिहार की दिशा और दशा सुधारें तब न जानें.
रेड क्रॉस सोसाइटी में रक्तदान शिविर लगा
रविवार को वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव पर आरा के रेड क्रॉस सोसाइटी ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. इसमें कुल 14 स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया. इस मौके पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सह आरा सांसद विशेष रूप से उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें- Nalanda Bomb Blast Case: बिहार शरीफ धमाका मामले में 6 नामजद, पुलिस को दूसरा जख्मी भी मिला, एक शख्स गिरफ्तार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)