पटना: बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Nitin Nabin) पर शुक्रवार को रांची में जानलेवा हमला हुआ है. इसमे घटना में मंत्री बाल-बाल बच गए. झारखंड की राजधानी रांची में उपद्रवियों और उन्मादी भीड़ (Violence in Ranchi) ने शुक्रवार को उनके गाड़ी को घेर कर हमला कर दिया, जिसमे वे किसी तरह से जान बचाने में सफल रहे. हालांकि उनकी गाड़ी इस हमले में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, बिहार बीजेपी (BJP) ने इस घटना की निंदा करते हुए झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Soren Government) से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.


भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बिहार प्रदेश के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने झारखंड की राजधानी रांची में जुमा के बाद उपद्रवियों द्वारा बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन पर हमले की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की. जायसवाल ने कहा कि यह घटना पूर्व नियोजित एक साजिश का हिस्सा लगती है. उन्होंने झारखंड सरकार से इस मामले में उपद्रवियों पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं किसी भी सभ्य समाज के लिए सही नहीं है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जुमे के नमाज के दिन ही अचानक सड़कों पर भीड़ इकट्ठी हो गई और बिहार के मंत्री के वाहन को घेर लिया गया. उन्होंने तमाम लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की है.


ये भी पढ़ें- Population Control: नीतीश के इनकार के बाद बिहार BJP प्रमुख का नया राग, 2 बच्चे वाले परिवार को प्रोत्साहित करे सरकार


हिंसा के बाद रांची में लगाया गया कर्फ्यू


बता दें कि पैगंबर मोहम्मद पर बीजेपी की निलंबित नेता नूपूर शर्मा की ओर से पिछले दिनों की गई टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार को रांची में जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ. इस दौरान वाहनों में आग लगा दी गई और तोड़फोड़ भी हुई. फिलहाल हालात को देखते हुए रांची शहरी इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है. पथराव और लाठीचार्ज में दो दर्जन से भी ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं.


ये भी पढ़ें- Prophet Muhammad Row: पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर जुमे की नमाज के बाद बिहार में भी विरोध प्रदर्शन, रासुका लगाने की मांग