Attack On Dalit family In Gaya: गया के बेलागंज में उपचुनाव के बाद एनडीए की जीत का जश्न मनाना शनिवार को एक दलित परिवार को महंगा पड़ गया. दरअसल ये परिवार एनडीए की जीत की खुशी में लोजपाआर के अध्यक्ष चिराग पासवान का गाना बजा रहा था. इसी को लेकर कुछ लोगों से झड़प हो गई और मारपीट में एक ही परिवार के 4 लोगों घायल हो गए.
गया के एएनएमसीएच अस्पताल में इलाज
सभी घायलों का इलाज गया के एएनएमसीएच अस्पताल में चल रहा है. जख्मी होने वाले में मुरारी पासवान, मुरली पासवान, एक महिला और 10 वर्षीय लड़की शामिल है. बताया जा रहा है दलित परिवार के घर में घुसकर हमला करने वाले यादव हैं और दलित परिवार लोजपाआर का समर्थक है.
आपको बता दें 34 साल बाद इस सीट पर एनडीए की जीत हुई है. जेडीयू की मनोरमा देवी ने आरजेडी प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह को 20 हजार वोट से हराया है, विश्वनाथ कुमार सिंह जहानाबाद से सांसद सुरेंद्र यादव के बेटे हैं. सांसद सुरेंद्र यादव का यह गढ़ माना जाता था, यहां 34 साल से आरजेडी का ही कब्जा था.
'मनोरमा देवी की जीत का मना रहे थे जश्न'
घायल मुरारी पासवान ने बताया कि वो अपने परिवार के अन्य सदस्यों और दोस्तों के साथ छत पर जन्मदिन मना रहे थे, साथ ही जेडीयू नेता मनोरमा देवी की जीत का जश्न मना रहे थे. इसी दौरान शैलेश यादव और बब्लू यादव के नेतृत्व में सात से आठ लोग जबरन घर में घुस आए और गाना बजाने का विरोध करने लगे. उसके बाद हम पर हमला कर दिया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि हमलावर कथित तौर पर आरजेडी के थे, जिन्होंने एलजेपीआर के समर्थकों के जश्न का विरोध किया. आरोप है कि जेडीयू को वोट देने के लिए यादव समुदाय के लोगों ने उन पर पत्थरों, बांस के डंडों से हमला किया और उनकी पिटाई कर दी.
इस संबंध में चन्दौती थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि कांड संख्या-445/24, 446/24 दर्ज कर जांच शुरू की गई है. दोनों पक्षों ने चन्दौती थाना में आवेदन दिया है. गया के वरीय पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लिया और पुलिस उपाधीक्षक को घटनास्थल का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. उनके नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है. इस टीम में चंदौती थानाध्यक्ष, चंदौती थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी और तकनीकी शाखा के पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं. मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि पुलिस ने घटना में किसी राजनीतिक पहलू के होने का इंकार किया है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: अरशद मदनी की बिहार में गिरफ्तारी की मांग, बोले BJP विधायक- 'आईएसआईएस का लहराया था झंडा'