पटना: जेडीयू के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के साथ इन दिनों कुछ ठीक नहीं हो रहा. सोमवार की शाम कुशवाहा भोजपुर पहुंचे थे जहां उनके काफिले पर हमला किया गया था. इस बारे में उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी. इसके बाद पुलिस द्वारा जांच किया गया. जो प्रारंभिक जांच रिपोर्ट आई उसे लेकर मंगलवार को कुशवाहा काफी आक्रोशित दिखे. कुशवाहा ने कहा कि उनकी जांच रिपोर्ट में कहा गया कि उपेंद्र कुशवाहा पर कोई हमला नहीं हुआ था.


एसडीओ और एसडीपीओ ने हमले की बात को नकारा


मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने ये बातें कहीं हैं. कहा कि सोमवार को मेरे ऊपर हमला हुआ था. घटना के बाद वहां के एसडीओ और एसडीपीओ ने प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की. उस रिपोर्ट में ये कहा गया कि मेरे ऊपर कोई हमला नहीं किया गया है. ये बिल्कुल गलत है. बता दें कि कुशवाहा ने बिहार के डीजीपी और सचिव से इस मामले में जांच करने की बात कही है. कुशवाहा ने पीसी के दौरान नीतीश कुमार पर भी खूब हमला बोला. इसके साथ ही अपने काफिले के ऊपर हुए हमले की भी निंदा की है. बता दें कि बिहार के भोजपुर में सोमवार को कुशवाहा के काफिले पर कुछ असामाजिक तत्वों ने ईंट पत्थर फेंक कर हमला किया था.



तेजस्वी ने भी दी थी प्रतिक्रिया


इस घटना पर तेजस्वी समेत कई नेताओं की प्रतिक्रिया भी आई थी. कहा था कि उनको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. इसके अलावा भी कई लोगों ने ट्वीट करते हुए कुशवाहा पर हुए हमले की निंदा की है. उपेंद्र कुशवाहा का साफ कहना है कि उनके पास घटना का वीडियो है. जिससे ये साबित होता है कि उनके ऊपर हमला किया गया था. आज पीसी में कुशवाहा ने जेडीयू, महागठबंधन और नीतीश कुमार को लेकर भी कई सारी बातें कहीं हैं. 


यह भी पढ़ें- Bihar News: 'महागठबंधन में राजनीतिक मजबूरी से घिरे हैं तेजस्वी', सूर्य महोत्सव में डिप्टी CM के गाए गाने पर BJP का तंज