मुंगेरः असरगंज थाना क्षेत्र की मकवा पंचायत के फुसना गांव में रविवार की रात शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर अराजक तत्वों ने हमला कर दिया. इस घटना में आधे दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं. तारापुर एसडीपीओ पंकज कुमार को हल्की चोट लगी है जबकि उनका अंगरक्षक संतोष कुमार बुरी तरह घायल हो गया है. उसे भागलपुर के मायागंज अस्पताल भेजा गया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी भेज दिया है.


पुलिस को शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी तभी तारापुर एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मकवा पंचायत के फुसना गांव में छापेमारी की. यहां से पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद की. शराब बरामद करने के बाद पुलिस असरगंज थाना लौट आई. किसी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.


गांव में कट्टा से पुलिस पर की गई फायरिंग


इसके बाद पुलिस की टीम तारापुर एसडीपीओ के नेतृत्व में फिर से शराब तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए फुसना गांव गई तभी पुलिस टीम को दोबारा गांव पंहुचते ही शराब तस्करों के इशारे पर लाठी डंडे से हमला कर दिया गया. भीड़ की ओर से कट्टा से फायरिंग भी की गई.


दोषियों को चिह्नित कर की जाएगी कारवाई


मुंगेर एसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने कहा कि असरगंज थाना क्षेत्र की मकवा पंचायत के फुसना गांव में पुलिस ने अवैध शराब की बरामदगी को लेकर छापेमारी की और शराब बरामद कर थाने लौट आई. लेकिन शराब तस्करों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. बाद में उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस गई जिसके बाद हमला किया गया. दोषियों को चिह्नित कर कारवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- 


बिहार: नाइट कर्फ्यू में 'सोती' रही पुलिस, पूर्णिया में अपराधियों ने लूट लिए 30 लाख रुपये


बिहारः नशा करने के लिए CSP केंद्र को लूटा था, पुलिस ने जाल बिछाया तो फंस गए सभी पांच लुटेरे