गोपालगंजः जिले के चर्चित फल व्यवसायी परवेज कुज्जर की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में शनिवार की रात थावे थाने के जगमलवा गांव में वांछित अभियुक्त अशद नोमानी उर्फ 'टाइगर' को पकड़ने गई पुलिस टीम पर परिजनों और ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले में पुलिस अधिकारी और जवान जख्मी हो गए. इस दौरान पुलिस जीप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया और पेट्रोल डालकर पुलिस की जीप को जलाने का प्रयास किया गया.


घटना की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को मिलने के बाद थावे थाने से अतिरिक्त पुलिस बल जगमलवा गांव में पहुंची तब जाकर स्थिति नियंत्रण में हुआ. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्याकांड में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए मीरगंज व उचकागांव थाने की पुलिस टीम जगमलवा गांव में छापेमारी करने गई थी. रात में पुलिस ने अभियुक्त अशद नोमानी उर्फ 'टाइगर' को दबोच लिया और पुलिस जीप पर बैठ गई.


इसी दौरान अशद नोमानी उर्फ 'टाइगर' के पिता शिबली नोमानी समेत 20-25 लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. पथराव के दौरान अभियुक्त को छोड़ाकर भगाने की कोशिश की गई. पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करने व मारपीट किए जाने के बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल पहुंच गई जिसके बाद छापेमारी करने पहुंची पुलिस अधिकारियों की जान बची. इस मामले में थावे थानाध्यक्ष किरण शंकर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर चार लोगों को जेल भेजा जा चुका है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.


28 जून की शाम फल व्यवसायी को मारी थी गोली


शहर के सिनेमा रोड निवासी जियाउद्दीन कुज्जर के पुत्र व फल व्यवसायी परवेज कुज्जर 28 जून की शाम अपने दोस्तों के साथ संत मोड़ पर एक होटल में खाने गया था. वहां बाइक से पहुंचे अपराधियों ने उसे गोली मार दी थी. व्यवसायी के कंधे के पास एक गोली लगी थी. इलाज के दौरान परवेज की मौत हो गई थी. परवेज के पिता ने थाने में आठ लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें अबतक तीन आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.


पुलिस से हथियार छीनने की कोशिश


पुलिस पर हमले के दौरान पुरुष आरोपितों के साथ घर से कई महिलाएं भी लाठी-डंडा लेकर पहुंच गईं और पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर सरकारी हथियार को छीनने लगीं. इस दौरान वर्दी को भी फाड़ दिया गया. थावे थाने की पुलिस अतिरिक्त पुलिस बल लेकर पहुंची, तब सभी पुलिसकर्मियों को गांव से मुक्त कराकर अस्पताल लाया गया.


पुलिस ने इनको किया गिरफ्तार


थावे पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर चार नामजद आरोपित शिबली नोमानी, अमीर हमजा, मो. फैज व मकसूद आलम को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपितों को पुलिस ने पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया. वहीं, अन्य आरोपितों के विरुद्ध गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Flood: गोपालगंज में बाढ़ के पानी में डूबने से तीन लोगों की मौत, भैंस को नहला रहे थे किसान