लॉकडाउन का पालन कराने पहुंची पुलिस पर हमला, जवानों के साथ हाथापाई करते ग्रामीणों का वीडियो VIRAL
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि वीडियो के आधार पर 10 नामजद और 30 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर है.
![लॉकडाउन का पालन कराने पहुंची पुलिस पर हमला, जवानों के साथ हाथापाई करते ग्रामीणों का वीडियो VIRAL Attack on police to follow lockdown, video of villagers scrambling with jawans went viral ann लॉकडाउन का पालन कराने पहुंची पुलिस पर हमला, जवानों के साथ हाथापाई करते ग्रामीणों का वीडियो VIRAL](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/15/af89cc8aa198360eca10688ae7d221b2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिला में लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. पुलिस जवानों पर हमले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामला गुरुवार की शाम का बताया जा रहा है. दरअसल, लॉकडाउन के उल्लंघन की सूचना पाकर पहुंची पुलिस की टीम जिले के शिवाजीनगर ओपी क्षेत्र और सिंघिया थाना क्षेत्र की सीमा पर पड़ने वाले पुरनदाहा चौक पर पहुंची थी.
जान बचाकर भागी पुलिस
पुलिस को सूचना मिली थी कि लॉकडाउन के बावजूद चौक पर दर्जनों दुकानें खुली हैं. इधर, पुलिस के पहुंचते ही लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. फिर गाली-गलौज करते हुए पुलिस की गाड़ी पर लाठी डंडे से हमला और अधिकारी के साथ मारपीट शुरू कर दी. संख्ता में कम रहने की वजह से पुलिस जवान वहां से जान बचाकर भाग निकले.
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही पुलिस
घटना के बाद पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर अग्रेत्तर कार्रवाई में जुट गई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि वीडियो के आधार पर 10 नामजद और 30 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर है.
गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश भर में 25 मई तक लॉकडाउन लगाया है. इस दौरान पुलिस अपनी जान जोखिम में डालकर दिन-रात कड़ी मेहनत कर सभी से नियमों का पालन कराने में जुटी हुई है. लेकिन लोग मनाने को तैयार नहीं है, जिस वजह से अक्सर पुलिस पर हमले की घटना सामने आ रही है.
यह भी पढ़ें -
एक्शन में नीतीश कुमार के मंत्री, अस्पताल निरीक्षण के दौरान मिली शिकायत का ऑन स्पॉट किया निपटारा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)