दरभंगा में अभियुक्त को गिरफ्तार करने गई पुलिस तो मचा बवाल, बच्चों से कराया गया पथराव, कई पुलिसकर्मी घायल
Attack On Police: दरभंगा पुलिस की कार्रवाई देख स्थानीय लोग पुलिस के साथ उलझ पड़े. पहले पुलिस को बंधक बनाया फिर ईंट पत्थर से हमला कर दिया.
Darbhanga News: दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना की पुलिस पर स्थानीय लोगों ने जानलेवा हमला किया गया है, जिसमें दो दारोगा सहित एक सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. हमले के दौरान सब इंस्पेक्टर आरके दुबे और अमित कुमार से सरकारी पिस्टल भी छिनने का प्रयास किया गया है. घायल सिपाही नीतीश कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है. दरअसल समस्तीपुर कोर्ट से दहेज उत्पीड़न मामले में फरार वारंटी को पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची थी.
दो सब इंस्पेक्टर एक सिपाही घायल
वहीं पुलिस की कार्रवाई को देख स्थानीय लोग पुलिस के साथ उलझ पड़े. पहले पुलिस को बंधक बनाया फिर ईंट पत्थर से हमला कर दिया. इस दौरान हमलावरों ने गिरफ्तार आरोपी जितेंद्र कुमार को पुलिस गिरफ्त से छुड़ाकर भगा दिया. हमले में घायल दोनों सब इंस्पेक्टर का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है.
बताया जाता है कि समस्तीपुर फैमली कोर्ट से जितेंद्र कुमार के खिलाफ कुर्की जब्ती करने गई पुलिस ने अभियुक्त को देखकर गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने थाना के पुलिसकर्मियों को चारों तरफ से घेर लिया और पथरबाजी करते हुए हमला कर दिया, जिसमें दो सब इंस्पेक्टर सहित एक सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हो गए. मौके पर मौजूद सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि इस दौरान पुलिस ने आत्मरक्षा में एक राउंड हवाई फायरिंग की. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं दोनो वारंटियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
घायल सब इंस्पेक्टर आरके दुबे ने बताया कि समस्तीपुर कोर्ट से जारी वारंटी को गिरफ्तार करने लहेरियासराय थानां क्षेत्र के अभण्डा मुहल्ले में जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार करने गए थे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते लोग पथरबाजी करने लगे, जिसमें हम दो सब इंस्पेक्टर गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
डीएसपी अमित कुमार ने बताया
घटना के सम्बंध में सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि लहेरियासराय थाना की पुलिस वारंटी को गिरफ्तार करने गई थी. इस दौरान पहले आरोपी के परिजनों ने मिलकर पुलिस पर हमला करते हुए आरोपी को भगा दिया और पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया. हमला में दो सब इंसपेक्टर और एक सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस पर पथराव भी किया गया है. इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं दोनो वारंटी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः सहरसा में सुसाइड नोट लिखकर गायब हुई लड़की मुंबई से बरामद, डिप्रेशन था या कुछ और? SDPO ने बताया