सीतामढ़ी: सोमवार की रात एक आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए गई पुलिस की टीम पर कुछ आक्रोशित लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में एक दारोगा सहित चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. इस मामले में मंगलवार को पुलिस ने कुछ एलजेपी नेता समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.


बताया जाता है कि नगर थाना की पुलिस हुसैना गांव में एक आरोपी के घर पर छापेमारी करने पहुंची. इस दौरान वहां पर पुलिस को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. इससे पहले भी दो बार इस तरह की घटना हो चुकी है. गांव के ही एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया था. पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए बरियारपुर गांव से नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया था. उसी की निशानदेही पर पुलिस हुसैना में गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने गई थी.


गांव में नहीं मिला आरोपी, ग्रामीणों ने चलाए पत्थर


इस दौरान यहां से आरोपित तो नहीं मिला लेकिन ग्रामीणों ने पत्थर चलाकर कई पुलिसकर्मियों को जख्मी कर दिया. महिला प्रशिक्षु डीएसपी के साथ भी गाली गलौज की गई. इसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस को भेजा गया जहां से पुलिस ने चार महिला समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.


गिरफ्तार होने वालों में एलजेपी की नेता अहमदी खातून, शबाना खातून, नाजनी प्रवीण, रिफत प्रवीण, मो. फूल बाबू, मो. अफसर, मो. अशरद, मो, एराज, मो. साहेब, मो. बिलाल व मो. गुड्डू शामिल हैं. एसपी हरकिशोर राय ने मामले की पुष्टि करते हुए सभी के जेल भेजने की बात कही है. कुछ ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस कई निर्दोष को भी पकड़ कर ले गई है.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः विपक्ष ने किया सदन का बॉयकॉट, तेजस्वी यादव ने कहा- मानी जाए हमारी शर्त


बिहार में शराबबंदी की ‘शराबी’ ने खोली पोल, रिक्शे पर अनाउंस कर बताया कहां और कैसे मिलती है दारू