पटना: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आम आदमी को टारगेट करने के साथ ही अब वे पुलिस को भी टारगेट कर रहे हैं. ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के बाईपास का है, जहां बुधवार को अपराधी को गिरफ्तार कर ले जा रही पुलिस की टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला बोल दिया. इस दौरान स्थानीय लोगों और अपराधी के परिजनों ने पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ की और नगरनौसा थाना के एएसआई को घायल करते हुए अपराधी पुलिस हिरासत से लेकर फरार हो गए. घटना रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र की है.


गिरफ्तारी के लिए कर रही छापेमारी


मिली जानकारी अनुसार सभी उपद्रवी रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के थे. इस घटना के बाद इलाके में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. इधर, हमले में घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम जांच में जुट गई है. साथ ही फरार अपराधी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.


Bihar Legislative Council Election 2022: चिराग पासवान की पार्टी अकेले ही लड़ेगी चुनाव, जल्द उम्मीवारों की होगी घोषणा


पूरे मामले की जानकारी देते हुए घायल एएसआई गणेश राय ने कहा कि नगरनौसा थाना में 7 जनवरी, 2022 को रामकृष्णा नगर निवासी अशोक कुमार पर एक केस दर्ज किया गया था. वो ना सिर्फ एक शातिर ठग है. बल्कि उस पर पैसों की ठगी के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस को उसकी तलाश थी. इसी क्रम में उसके पटना के राम कृष्णा नगर थाने में छिपे होने की सूचना मिली थी. ऐसे में वे नगरनौसा से टीम को लेकर पटना पहुंचे और अशोक कुमार नाम के ठग को गिरफ्तार किया.


घायल होकर गिर पड़े एएसआई


बताया जाता है कि अशोक की उपस्थिति राम कृष्णा नगर थाने में दर्ज कराने के बाद उसे लेकर पुलिस की टीम नगरनौसा की ओर जाने लगी. इसी दौरान चांगर के पास घात लगाए बैठे ठग के परिजनों ने पुलिस की गाड़ी पर हमला कर दिया. लोगों ने पुलिस की टीम पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस घटना में एएसआई का सिर फट गया और वह मौके पर ही गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े. इसी बीच वहां मौजूद ठग के परिजनों ने शातिर ठग अशोक को पुलिस की गाड़ी से निकाल कर भगा दिया.


यह भी पढ़ें -


Makar Sankranti 2022: दूध के लिए पटना वासियों को नहीं लगाने पड़ेंगे बाजार के चक्कर, मकर संक्राति को देखते हुए सुधा ने की ये व्यवस्था


कोरोना संकट के बीच बिहार में फैल रहा बर्ड फ्लू! गया में कौओं की मौत से दहशत, वन और पशुपालन विभाग की टीम पहुंची