पटना: बिहार के वैशाली से शानिवार को तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की प्रयास का मामला प्रकाश में आय है. मिली जानकारी अनुसार सोनपुर के सवाईच में बगीचे में खेल रही मासूम बच्ची के साथ पड़ोस के ही एक युवक ने दुष्कर्म करने की कोशिस की. लेकिन बच्ची किसी तरह मौके से भाग निकली और घटना की जानकारी घर जाकर अपनी मां को दी.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इधर, घटना की सूचना मिलते ही बच्ची के परिजन स्थानीय हरिहरनाथ ओपी पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बता दें कि 18 वर्षीय आरोपी पीड़ित के पड़ोस का है और सवाईच का ही रहने वाला है.
बता दें कि यूपी के हाथरस, बलरामपुर और सूबे के कैमूर के चैनपुर में हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद गया के कोंच थानाक्षेत्र से नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. घटना 29 सितंबर के रात की है, जहां पीड़िता को जन्मदिन के नाम पर सहेली के घर बुलाया गया था. वहीं पांच लोगों ने पीड़िता को घर से बाहर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और झाड़ी में फेंक दिया. इस घटना में पीड़िता की मौत हो गई है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.