Festival Special Train: छठ-दिवाली पर बिहार के लिए 12 और पूजा स्पेशल ट्रेनें, 22 अक्टूबर से शुरू, देखें लिस्ट
Puja special trains: रेलवे ने 12 अन्य ट्रेनों की अधिसूचना जारी की है. दिवाली और छठ पर आने वाले यात्रि जल्द ही इन ट्रेनों में बुकिंग करा लें.
पटना: दिवाली और छठ पर बिहार आने वाले लोगों के लिए एक नई अपडेट है. त्योहार के मद्देनजर 12 जोड़ी और पूजा स्पेशल (Special Train) ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. पहले से पूजा स्पेशल 46 जोड़ी ट्रेनें चल रही हैं. इसमें अतिरिक्त 12 अन्य ट्रेनों को जोड़ा जा रहा. यानी कि दिवाली और छठ पर बिहार आने वाले लोगों के लिए कुल 58 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाईं जा रहीं. 12 नई जोड़ी ट्रेनों का परिचालन 22 अक्टूबर से होगा जो कि 28 अक्टूबर तक चलेगा. आईए जानते हैं कौन सी ट्रेनें हैं जिसमें यात्रीगण टिकट की बुकिंग करा सकते हैं. सरकार ने इसकी अधिसूचना सोमवार को जारी की है.
22 अक्टूबर से 29 तक तक चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट
रेलवे की ओर से जानकारी दी गई है कि 22 अक्टूबर को ट्रेन संख्या 04004/03 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल 22 एवं 28 अक्टूबर को दिल्ली से 14.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वहीं वापसी में दरभंगा से 18.20 बजे खुलकर अगले दिन 19.55 बजे दिल्ली पहुंचेगी. 22 व 28 अक्टूबर को आनंद विहार से 12.00 बजे प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 04054/53 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर अगले दिन 10.25 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वहीं वापसी के दौरान मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 10.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल को जाएगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या 08117/18 शालिमार-बढ़नी 27 अक्टूबर को शालिमार से 19.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 22.00 बजे बढ़नी पहुंचेगी. वहीं वापसी के दौरान बढ़नी से 08.00 बजे खुलकर अगले दिन 10.00 बजे शालिमार को जाएगी.
अमृतसर से कटिहार, दिल्ली से मुजफ्फरपुर के लिए ट्रेनें
ट्रेन संख्या 04680/79 अमृतसर-कटिहार 22 एवं 27 अक्टूबर को अमृतसर से 08.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.30 बजे कटिहार पहुंचेगी. वापसी में कटिहार से 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 04.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी. 23 अक्टूबर को दिल्ली से 14.20 बजे खुलने वाली ट्रेन संख्या 04006/05 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली अगले दिन 15.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वहीं वापसी में दरभंगा से 18.20 बजे खुलकर अगले दिन 19.55 बजे दिल्ली को पहुंचेगी. 27 अक्टूबर को आनंद विहार से 12.00 बजे प्रस्थान करने वाली आनंद विहार-मुजफ्फरपुर अगले दिन 10.25 बजे मुजफ्फरपुर को आएगी. वापसी में मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 10.10 बजे आनंद विहार को पहुंचेगी.
फिरोजपुर से पटना, दिल्ली से सहरसा के लिए ट्रेनें
इसके अलावा फिरोजपुर कैंट-पटना 25 एवं 28 अक्टूबर को फिरोजपुर कैंट से 13.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.00 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में 19.00 बजे खुलकर अगले दिन 22.15 बजे फिरोजपुर कैंट को जाएगी. वहीं ट्रेन संख्या 04052/51 आनंद विहार-सहरसा-आनंद विहार 27 अक्टूबर को आनंद विहार से 15.25 बजे खुलकर अगले दिन 16.00 बजे सहरसा पहुंचेगी. फिर सहरसा से नेक्सट डे 19.00 बजे खुलकर अगले दिन 20.10 बजे आनंद विहार को आएगी. 04316/15 देहरादून-हावड़ा 20 एवं 27 अक्टूबर को देहरादून से 00.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.15 बजे हावड़ा पहुंचेगी. वापसी में हावड़ा से 12.30 बजे खुलकर अगले दिन 20.00 बजे देहरादून को आएगी.
देहरादून से मुजफ्फरपुर, सांतरागाछी से पटना के लिए ट्रेनें.
इसके अलावा देहरादून-मुजफ्फरपुर 20 एवं 23 अक्टूबर को देहरादून से 17.15 बजे प्रस्थान करते हुए नेक्स्ट डे 18.30 बजे मुजफ्फरपुर प्रस्थान करेगी. वापसी में मुजफ्फरपुर से 20.30 बजे खुलकर अगले दिन 23.20 बजे देहरादून पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 04678/77 सांतरागाछी-पटना 28 अक्टूबर को सांतरागाछी से 14.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.30 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं वापसी में पटना से 11.30 बजे खुलकर अगले दिन 04.20 बजे सांतरागाछी को जाएगी. ट्रेन संख्या 04036/35 दिल्ली-भागलपुर-दिल्ली 28 अक्टूबर को दिल्ली से 09.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में भागलपुर से 09.45 बजे खुलकर अगले दिन 06.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें- Patna: IPS दोस्त को बचाने के लिए बने फर्जी चीफ जस्टिस, DGP को किए 40 से ज्यादा कॉल, हुआ गिरफ्तार, जानिए मामला