पटना: बिहार में त्योहारों को लेकर पहले से ही काफी सारी स्पेशल ट्रेनें चल रही. इसमें पटना और नई दिल्ली के बीच एक और स्पेशल ट्रेन जोड़ी गई है. पटना और नई दिल्ली के बीच ट्रेन संख्या 02249/02250 पटना-नई दिल्ली-पटना फेस्टिवल स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस (Festival Special Rajdhani Express) का परिचालन किया जाएगा. इस राजधानी स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का एक कोच, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के दो कोच एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 16 कोच होंगे. त्योहारों पर घर आने वाले यात्रियों की सुविधा और भीड़ को देखते हुए सरकार ने ये विशेष इंतजाम किए हैं. बुधवार को इसकी अधिसूचना जारी हुई है.


यूपी होकर आएगी  फेस्टिवल स्पेशल राजधानी


गाड़ी संख्या 02250 नई दिल्ली-पटना फेस्टिवल स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली से 22, 25 एवं 27 अक्टूबर को 19.10 बजे खुलकर 06.50 बजे पटना पहुंचेगी. ट्रेन 00.02 बजे कानपुर सेंट्रल, 02.13 बजे प्रयागराज एवं 04.02 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय पर रुकते हुए पटना पहुंचेगी. वहीं वापसी में फेस्टिवल स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस पटना से 23 एवं 26 अक्टूबर को 09.00 बजे खुलकर रात के 20.55 पर नई दिल्ली पहुंचेगी. ट्रेन 11.37 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 13.37 बजे प्रयागराज एवं 15.45 बजे कानपुर सेंट्रल रूकते हुए दिल्ली जाएगी.


58 जोड़ी ट्रेनों का पहले से परिचालन


दिवाली और छठ पूजा को लेकर बाहर राज्यों से लोगों का आना जाना है. इस दौरान ट्रेन में टिकट नहीं मिलते. लोग आसानी से त्योहार पर अपने घर पहुंच सके. इसके लिए सरकार ने अब तक 58 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. इसके लिए दिल्ली से पटना, फिरोजपुर से पटना, दिल्ली से सहरसा, देहरादून से मुजफ्फरपुर, सांतरागाछी से पटना के लिए ट्रेनें चलाईं गईं हैं.


यह भी पढ़ें- Munger News: मुंगेर में लगे लापता JDU नेता ललन सिंह के पोस्टर, ढूंढ के लाने वालों को लाखों का इनाम, जानिए मामला