Atul Subhash Suicide Case: बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने बेंगलुरु में आत्महत्या कर ली जिसके बाद से देश भर में इसकी चर्चा हो रही है. उन्होंने पत्नी और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुसाइड नोट में सब कुछ जिक्र किया है. बेंगलुरु में अंतिम संस्कार के बाद बुधवार (11 दिसंबर) की शाम अस्थि लेकर उनके भाई विकास पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में विकास ने भारत की न्याय-व्यवस्था पर सवाल उठाया.
'अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस स्तर पर उत्पीड़न होता है'
विकास ने कहा कि मेरे भाई ने जो सुसाइड नोट लिखा है उसमें सबसे पहले लिखा है 'जस्टिस इज ड्यू' (न्याय बाकी है) तो हम लोग हर हाल में न्याय चाहते हैं. सुसाइड को लेकर विकास ने कहा कि 80 मिनट का वीडियो है. उसमें उसने (अतुल सुभाष) एक-एक जीच पर बात की है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस स्तर का भारत में उत्पीड़न होता है.
'कोई कानून बताइए जिसमें मर्दों को सुरक्षा मिलती हो'
पत्रकारों से ही विकास ने सवाल कर दिया कि कोई भी भारत में कानून बताइए जिसमें मर्दों को सुरक्षा मिलती है? उन्होंने कहा कि जब से निर्भया कांड हुआ कानून को ऐसा बना दिया गया जैसे लग रहा कि सिर्फ लड़कियों को ही दर्द होता है, क्या ये ऐसा नहीं हो सकता कि लड़कों को भी हो रहा है? बातचीत में उन्होंने कहा कि भाई कभी आत्महत्या करेगा इसका अंदाजा नहीं था.
इस पूरे केस को लेकर उन्होंने कहा कि हम सब इसका सामना कर रहे थे पर भाई ने मानसिक परेशानी को जाहिर नहीं होने दिया. ऐसे कई केसेज हैं जिसमें झूठे आरोप महिलाएं लगाती हैं. आज मेरा भाई उसका शिकार हुआ. सरकार और सिस्टम से न्याय की उम्मीद है. निकिता ने जब से केस किया तब से हमने कभी उससे बात नहीं की. कोर्ट के रास्ते ही हम जा रहे थे. भाई ने मेहनत कर के पैसे कमाए. उसे (पत्नी) जबरदस्ती करने का हक नहीं है.
यह भी पढ़ें- Atul Subhash: समस्तीपुर से दिल्ली फिर बेंगलुरु तक का सफर, बिहार में कैसे आकर बसा था अतुल सुभाष का परिवार? जानें