Atul Subhash Suicide: बेंगलुरु में आत्महत्या करने वाले बिहार के इंजीनियर अतुल सुभाष का परिवार बुधवार (11 दिसंबर) की शाम पटना लौटा. पटना पहुंचते ही अतुल सुभाष की मां जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर निकलीं वो बेहोश हो गईं. बेहोश होने के बाद गिर गईं. मौके पर मौजूद लोग और सुरक्षाकर्मी मीडियाकर्मियों को हटाने लगे. पत्रकार परिवार की प्रतिक्रिया लेने के लिए पहुंचे थे.


पिता ने कहा- न्यायिक सिस्टम जो है वो बहुत कमजोर है


पटना एयरपोर्ट पर अतुल सुभाष के पिता भी थे. अतुल के पिता ने कहा कि जो न्यायिक सिस्टम है वो बहुत कमजोर है. उनके बेटे को प्रताड़ित किया गया है. टॉर्चर करना भी एक हत्या है. हम लोग दुखी ना हों इसलिए कभी बताता नहीं था. मेरे बच्चे को इंसाफ मिले. हमलोग को अभी कोई आश्वासन नहीं मिला है.


अतुल सुभाष के भाई ने भी व्यवस्था पर उठाया सवाल


बेहोश होने से पहले अतुल की मां ने कहा कि मेरे बच्चे को बहुत टॉर्चर किया गया है. मेरा बच्चा बहुत परेशान था. हालांकि मां से पहले अतुल सुभाष के भाई विकास ने भी मीडिया से बात की थी. अतुल सुभाष के भाई विकास ने भी भारत की न्यायिक-व्यवस्था पर सवाल उठाया. विकास ने कहा कि हर कीमत पर न्याय चाहिए.






चाचा ने कहा- मजबूत लड़का था... कभी टूटा नहीं


पत्रकारों के सवाल के जवाब में अतुल सुभाष के चाचा पवन कुमार ने कहा कि परिवार को इसके बारे में कभी कोई भनक नहीं लगी. बहुत मजबूत लड़का था, कभी टूटा नहीं, लेकिन उसको अंदर ही अंदर इस चीज की आहट हो गई थी कि न्याय नहीं है. उसने न्याय के लिए ही इतना बड़ा कदम उठाया है.






बता दें कि अतुल सुभाष बिहार के समस्तीपुर के पूसा प्रखंड के वैनी पूसा रोड बाजार के रहने वाले थे. परिवार ने बेंगलुरु में ही अंतिम संस्कार किया. इस घटना की चर्चा देश भर में हो रही है. परिवार न्याय की मांग कर रहा है.


यह भी पढ़ें- Atul Subhash: अतुल सुभाष की अस्थि लेकर पटना पहुंचे भाई विकास, कहा- 'जब से निर्भया कांड हुआ...'