Atul Subhash Suicide Case: बेंगलुरु में बेटे का अंतिम संस्कार करने के बाद एआई इंजीनियर अतुल सुभाष का परिवार बिहार के समस्तीपुर लौट चुका है. गुरुवार (12 दिसंबर) को एबीपी न्यूज़ ने अतुल सुभाष के पिता पवन मोदी (Pawan Modi) से बात की. इस दौरान आत्महत्या करने वाले इंजीनियर अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया के आरोपों पर पिता पवन मोदी ने सफाई दी. कहा कि मेरे बेटे ने शराब पीकर कभी पत्नी की पिटाई नहीं की. शराब नहीं पीता था. किसी तरह का नशा नहीं करता था. झूठा आरोप है.
पिता ने कहा कि निकिता की सैलरी अपने खाते में कभी मेरे बेटे ने ट्रांसफर नहीं कराया. बैंक खाते का स्टेटमेंट निकालकर चेक कर लिया जाए. दोबारा हम लोग 10 लाख दहेज नहीं मांगे थे. दोबारा दहेज मांगने से उसके ससुर की तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई यह झूठा आरोप है. ससुर हार्ट के मरीज थे, उस कारण मौत हुई थी. पहली बार में भी हम लोग दहेज नहीं लिए थे.
'एक के बाद एक किए गए झूठे केस'
सवालों के जवाब में पवन मोदी ने आगे कहा कि घरेलू हिंसा का कोई मामला ही नहीं था. हम लोगों पर एक के बाद एक झूठे केस किए गए. बेटे की सास जौनपुर (यूपी) में फरार हो गई है. कुछ लोगों की मदद से फरार करा दिया गया. उन्होंने कहा कि उनका बेटा ससुराल वालों का बहुत सम्मान करता था. कभी भी किसी की पिटाई नहीं की.
निकिता ने क्या कुछ आरोप लगाए हैं?
बता दें कि पत्नी निकिता सिंघानिया ने आरोप लगाया है कि अतुल सुभाष ने उनकी और उनकी मां की पिटाई की. इसके बाद निकिता अपने बच्चे के साथ मायके लौट गई. निकिता का यह भी आरोप है कि अतुल के परिवार ने 10 लाख रुपये दहेज मांगे थे. फिर से 10 लाख रुपये की मांग की गई, जिसके कारण उनके (निकिता) पिता की तबीयत खराब हो गई और मौत हो गई.
निकिता ने दहेज की मांग को लेकर अपने साथ शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. निकिता के अनुसार उनके अतुल सुभाष शराब पीने के बाद उनके साथ मारपीट करते थे. निकिता ने दावा किया कि उनके पति ने धमकाकर उनकी पूरी तनख्वाह अपने खाते में ट्रांसफर करवा ली.
यह भी पढ़ें- Watch: पटना पहुंचा अतुल सुभाष का परिवार, एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही बेहोश होकर गिरीं मां