बीजेपी विधायक की खरीद-फरोख्त से संबंधित लालू यादव की ऑडियो क्लिप हुई वायरल
जेल में बंद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बीजेपी विधायक के साथ फोन पर की गई कथित बातचीत की ऑडियो क्लिप सामने आई है. इस ऑडियो क्लिप में लालू को बीजेपी विधायक से सरकार गिराने की बात करते सुना जा सकता है.
पटनाः बिहार में विधायकों की खरीद-फरोख्त के प्रयास के लिए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के जेल में बंद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बीजेपी विधायक के साथ फोन पर की गई कथित बातचीत की ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद बुधवार को आरजेड़ी को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा.
माना जा रहा है कि चारा घोटाला मामले में रांची की एक जेल में बंद लालू प्रसाद ने बीजेपी विधायक ललन पासवान को मंगलवार को कथित रूप से उस समय फोन किया, जब पासवान बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के साथ बैठक कर रहे थे. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के आलोचक सुशील मोदी ने मंगलवार देर रात ट्वीट किया कि लालू प्रसाद राजद विधायकों को मंत्रिपद का लालच देकर खरीदने की कोशिश कर रहे हैं.
लालू प्रसाद यादव व विधायक में मोबाइल पर हुई बातचीत pic.twitter.com/Dwn8Ka1Or4
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 25, 2020
सुशील मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर डेढ़ मिनट की क्लिप शेयर की जिसमें लालू प्रसाद को अपने अंदाज में पीरपैंती के विधायक ललन कुमार से बातचीत करते सुना जा सकता है. ऑडियो में लालू प्रसाद को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘ हम आपका ठीक से ख्याल रखेंगे, आप कल विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव में NDA उम्मीदवार को हराने में हमारी मदद कीजिए.’’
ऑडियो में विधायक अपनी पार्टी के खिलाफ वोट करने में अपनी दिक्कतों को बता रहे हैं जिस पर लालू प्रसाद कहते हैं ‘‘आपको चिंतित होने की जरूरत नहीं है. हमारा अपना विधानसभा अध्यक्ष होगा. हम इस सरकार को गिराकर अपनी सरकार बनाते ही आपको पुरस्कृत करेंगे.’’
बीजेपी विधायक ने ऑडियो क्लिप की पुष्टि की और कहा कि सुशील कुमार मोदी की मौजूदगी में बातचीत हुई, जिसके बारे में RJD सुप्रीमो को पता नहीं था. ललन कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं सुशील कुमार मोदी के साथ बैठक में था, जब मेरा निजी सचिव आया और सूचित किया कि मेरे मोबाइल पर लालू प्रसाद का फोन आया है. मुझे आश्चर्य हुआ, लेकिन मैंने सोचा कि कई अन्य लोगों की तरह उन्होंने चुनावी जीत पर बधाई देने के लिए फोन किया होगा.’’
विधायक ने कहा, ‘‘वह काफी वरिष्ठ नेता हैं, इसलिए मैंने उन्हें प्रणाम किया. वह सरकार गिराने की बात करने लगे. मैंने उन्हें बताने का प्रयास किया कि मैं पार्टी के अनुशासन से बंधा हुआ हूं. फोन बीच में रोकते हुए मैंने सुशील मोदी को सूचित किया.’’
मोदी ने मंगलवार की रात ट्वीट कर दावा किया कि उन्होंने RJD सुप्रीमो को फोन कर ‘‘गंदे तरीके’’ अपनाने के खिलाफ चेतावनी दी. उन्होंने अपनी पार्टी के नेता विजय कुमार सिन्हा के विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा, ‘‘लालू प्रसाद का षड्यंत्र विफल हो गया.’’
इसे भी पढ़ेंः