पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) राज्य में शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. वहीं, कानून से खिलवाड़ करने वालों से प्रशासन को सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है. लेकिन जिसे जिम्मेदारी सौंपी गई है, वो ही कानून को विफल बनाने में लगे हुए हैं. ताजा मामला मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा (Nalanda) से जुड़ा हुआ है, जहां इन दिनों एक जमादार का ऑडियो खूब वायरल हो रहा है.


होली के वक्त की गई थी छापेमारी


वायरल ऑडियो जिले के हरनौत के चेरो ओपी थाना में पदस्थापित जमादार रविन्द्र यादव का बताया जा रहा है, जो होली के समय का है. दरअसल, होली के समय इलाके में शराब बरामद करने को लेकर छापेमारी की गई थी. इस दौरान श्यामा नामक शराब धंधेबाज के यहां से शराब बरामद की गई थी.


इसी बरामद शराब को लेकर बातचीत की गई है. ऑडियो में जमादार स्पष्ट रूप से शराब पकड़ने के बाद केस न करने के लिए घूस के एवज में रुपए का डिमांड करता सुनाई दे रहा है. वहीं, रुपए नहीं देने पर धंधेबाज को पकड़कर 50 लाठी मारकर हाथ-पैर तोड़ने की बात भी कह रहा है. वायरल ऑडियो जमादार और शराब धंधेबाज श्यामा के सहयोगी इंदल के बीच हुई बातचीत का है. जामदर यह कहता सुनाई पड़ रहा है कि जल्दी पांच हजार रुपये का व्यवस्था करो, वरना केस हो जाएगा.


सदर डीएसपी ने कही ये बात


सदर डीएसपी शिबली नोमानी से ऑडियो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ऑडियो मुझे कल शाम में प्राप्त हुआ है. जांच की जा रही है. ऑडियो होली के समय का है. चेरो थाना में पदस्थापित जमादार रविन्द्र यादव अभी छुट्टी पर गए हुए हैं. उन्हें तत्काल बुलाकर जांच की जाएगी, जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई भी होगी. 


यह भी पढ़ें -


RJD Dawat-e-Iftar in Bihar: पैदल ही इफ्तार पार्टी में शामिल होने राबड़ी आवास पहुंचे नीतीश, स्वागत के लिए खड़े थे पुराने साथी


Bihar Politics: अमित शाह से नहीं होगी CM नीतीश की मुलाकात, मुख्यमंत्री से मिले बिना ही बिहार से लौटेंगे गृह मंत्री