Aurangabad Accident: छतरपुर से गेहूं लेकर आ रही पिकअप वैन औरंगाबाद में पलटी, 2 लोगों की मौत, तीन रेफर
औरंगाबाद के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चतरा मोड़ के समीप की घटना है. पिकअप वैन पर सवार मजदूर फ्लावर मिल में काम करते थे. ट्रक को ओवरटेक करने के क्रम में यह हादसा हुआ है.
![Aurangabad Accident: छतरपुर से गेहूं लेकर आ रही पिकअप वैन औरंगाबाद में पलटी, 2 लोगों की मौत, तीन रेफर Aurangabad Accident: Pickup van Accident Near Chatra More in Aurangabad, 2 people died three referred ann Aurangabad Accident: छतरपुर से गेहूं लेकर आ रही पिकअप वैन औरंगाबाद में पलटी, 2 लोगों की मौत, तीन रेफर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/25/d6159500b83bf129251244921b4ad5a5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
औरंगाबादः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चतरा मोड़ के समीप गेहूं से लदी एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई. सोमवार को हुए इस सड़क हादसे (Road Accident) में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान मंजुराही गांव निवासी मिथिलेश पासवान और खुदवा थाना क्षेत्र के मरवतपुर गांव निवासी तुलसी पासवान के रूप में की गई है. वहीं, घायलों की पहचान रवि पासवान, महेश राम, अजय पासवान, मिथिलेश मांझी और कपिल यादव रूप में की गई है. इनमें मिथिलेश और कपिल को छोड़कर तीन घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिकअप वैन पर सवार सभी शख्स शहर के जसोईया मोड़ स्थित एक फ्लावर मिल में काम करते थे. मिल से आटा लेकर झारखंड के हरिहरगंज के व्यापारी के पास गए थे. आटा व्यापारी को देने के बाद सभी छतरपुर से 200 बोरा गेहूं लेकर वापस मिल आ रहे थे. वापसी के क्रम में एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान पिकअप वैन चतरा मोड़ के समीप पलट गई. इस हादसे में दो मजदूर पिकअप वैन से दब गए.
यह भी पढ़ें- Patna News: लालू यादव के कहने पर शांत हुए तेज प्रताप, BJP ने ली चुटकी, पत्नी ऐश्वर्या से जोड़ी घटना
मुआवजे के लिए परिजनों को दिया गया आश्वासन
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों का फर्द बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. घटना की जानकारी मिलते ही खैराबिंद पंचायत के मुखिया सुजीत कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और सरकार के प्रावधानों के अनुसार मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजे की डीटीओ से मांग की. मुखिया ने मुआवजा नहीं मिलने के एवज में सड़क जाम की बात कही. डीटीओ बालमुकुंद प्रसाद ने शीघ्र ही मुआवजा देने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाकर परिजन शव को लेकर घर गए.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू यादव के बयान पर बोले सुशील कुमार मोदी, गालियां सुनने के बाद भी कांग्रेस नहीं छोड़ेगी RJD का साथ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)