Aurangabad News: औरंगाबाद में चली गोली, बुझ गया घर का इकलौता चिराग, किस बात पर हुआ विवाद? जानें
Youth Killed in Land Dispute: देव थाना क्षेत्र के चांदपुर की घटना है. घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कार्रवाई के लिए एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है.
Aurangabad Crime News: औरंगाबाद के देव थाना क्षेत्र के चांदपुर में गोली लगने से एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान रफीगंज थाना क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी देवेंद्र शर्मा के इकलौते पुत्र बंटी उर्फ रोशन के रूप में की गई है. यह घटना सोमवार (22 जुलाई) दोपहर की है. बताया जाता है कि जमीन मापी के दौरान हुए विवाद में गोली चली है.
बंटी उर्फ रोशन के पिता देवेंद्र शर्मा दिल्ली के किसी निजी कंपनी में गार्ड का काम करते हैं. गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस ने दो लोग शिवध्यान चौधरी और योगेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देश पर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की.
कैसे हुई यह घटना?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव में सरकारी अमीन, पुलिसकर्मी और अधिकारियों की मौजूदगी में एक जमीन की मापी हो रही थी. इसी दौरान एक पक्ष की ओर से कुछ लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. बताया जाता है कि फायरिंग के वक्त बंटी वहीं खड़ा था और उसे गोली लग गई. ग्रामीणों ने बताया कि बंटी अपने दोस्त के साथ गांव में आया था और वह गोली का शिकार हो गया. ग्रामीणों उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
इस संबंध में एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है. गोलीबारी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. गिरफ्तारी के आदेश दिए गए हैं. जानकारी मिली कि रोशन उर्फ बंटी घटना से कुछ ही समय पूर्व औरंगाबाद से एक राइस मिल के मालिक के साथ उक्त गांव में पहुंचा था और गोली का शिकार हो गया.
यह भी पढ़ें- Nalanda News: नालंदा में घर से चोरी हो गया 5 महीने का बच्चा, दादी लेकर सोई थी, नींद खुली तो...