औरंगाबाद: जिले में के खुदवां थाना क्षेत्र के मलवां गांव में दो पक्षों में रविवार की शाम को जमकर मारपीट और गोलीबारी की घटना (Aurangabad Crime) हुई है. गोलीबारी की घटना में एक महिला की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए. वहीं, घायलों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे दाउदनगर के बीडीओ सह प्रभारी अंचलाधिकारी अरुण कुमार ने इस घटना को दो पक्षों के बीच का आपसी रंजिश बताया. कहा कि उधार में अंडा खाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद बढ़ा और मामले ने हिंसक रूप ले लिया. इस मामले में शंभू चौधरी, उमेश चौधरी, रामबचन चौधरी को हिरासत में लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.


गांव में तनाव का माहौल


मामला खुदवां थाना क्षेत्र के मलवां गांव का है. मृतक महिला की पहचान तपेश्वर राम की पत्नी के रूप में की गई है जबकि घायलों की पहचान धर्मेंद्र राम, रीता देवी, करीमन राम, अशोक राम, रामजन्म राम, शिवनंदन राम, पंकज कुमार, कुंदन कुमार आदि के रूप में की गई है. वहीं, घटना के बाद दाउदनगर एसडीपीओ दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले को शांत कराने में जुट गए. घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है लेकिन पुलिस प्रशासन के पहुंचने पर स्थिति नियंत्रण में है.


दोषियों पर होगी कार्रवाई- प्रभारी एसपी 


घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले को लेकर प्रभारी एसपी नभ वैभव ने बताया कि घटनास्थल पर दाउदनगर एसडीपीओ दल बल के साथ मौजूद हैं अभी स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद पीड़ित पक्ष का बयान लिया जा रहा है और आगे की कारवाई की जाएगी. इस मामले में दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.


ये भी पढ़ें: Chirag Paswan: चिराग ने पूछा CM नीतीश से ऐसा सवाल, क्या दे पाएंगे मुख्यमंत्री जवाब? बिहार की जनता से भी की बड़ी अपील