औरंगाबाद: कोबरा, एसटीएफ और जिला पुलिस ने सोमवार को जंगली इलाके में सर्च ऑपरेशान चलाया. इस दौरान नक्‍सलियों के बंकर से भारी मात्रा में विस्‍फोटक मिले हैं. बताया जा रहा है कि नक्सली नेता संदीप यादव की मौत के बाद संगठन को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से नक्‍सली पहाड़ी क्षेत्रों में डेरा डालकर थे. वे लोग क‍िसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में जुटी थे. 


कोबरा, एसटीएफ और जिला पुलिस ने यह कार्रवाई औरंगाबाद और गया जिले के सीमावर्ती क्षेत्र पचरुखिया के जंगलों में स्थित विदाई नगर पहाड़ पर की है.  औरंगाबाद के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने कहा कि कोबरा, एसटीएफ एवं जिला पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में नक्सलियों के बंकर को ध्वस्त क‍िया गया है. साथ ही वहां से भारी मात्रा में राशन की सामग्री और विस्‍फोटक बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए रखे गए विस्फोटकों में 50 से भी अधिक की संख्या में सीरीज आईईडी, दो दर्जन जिलेटीन रॉड, इलेक्ट्रिक वायर, बैटरी, पाइप तथा अन्य सामग्री शामिल हैं. एसपी ने बताया कि सर्च ऑपरेशन अभी जारी है. 


ये भी पढ़ें- Motihari Crime: मोत‍िहारी में दुकान बंदकर घर लौट रहे किराना व्‍यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली, झोले में रखे रुपये भी लूटे


लगातार चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन 


एसपी ने कहा कि नक्सलियों के खात्मे के लिए एसटीएफ, कोबरा, सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस कृत संकल्पित है. यह अभियान तब तक जारी रहेगी, जब तक जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र को नक्सलियों से मुक्त ना करा दिया जाए. बता दें कि पुलिस लगातार औरंगाबाद के जंगली इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही है. सोमवार को औरंगाबाद और गया जिले के सीमावर्ती क्षेत्र पचरुखिया के जंगलों में स्थित विदाई नगर पहाड़ पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, यहां पर अभी ऑपरेशन जारी है. 


ये भी पढ़ें- PM मोदी के आगमन से पहले RJD का 'दांव', विधानसभा से प्रधानमंत्री बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का एलान करें