औरंगाबाद: एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशा पर अपर पुलिस अधीक्षक अभियान मुकेश कुमार नेतृत्व में बुधवार को आधे दर्जन नक्सलियों को पकड़ा गया. अरवल ज़िले के बलौरा गांव निवासी दमड़ी यादव के पुत्र मनीष उर्फ मनीष यादव को भी पुलिस ने ग‍िरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा पांच अन्य नक्‍सलियों में पड़राही गांव निवासी कईल यादव के पुत्र कमलेश यादव, चन्द्रदीप यादव के पुत्र योगेन्द्र यादव, पौथु थाना अंतर्गत दल बिगहा गांव निवासी स्व. केदार यादव के पुत्र महेन्द्र यादव, बनाही गांव निवासी स्व. शिवन राम के पुत्र सरयु राम एवं गोह थाना अंतर्गत अजान गांव निवासी भोला यादव के पुत्र देवीलाल यादव शामिल हैं. 


एसपी ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी ज़िले के रफीगंज, गोह एवं पौथू थाना की पुलिस द्वारा विशेष अभियान चला कर की गई है. उन्होंने बताया कि नक्सली मनीष उर्फ मनीष यादव के खिलाफ अरवल एवं औरंगाबाद ज‍िले में लेवी वसूला जा रहा था. एसपी ने बताया कि मनीष यादव का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके विरुद्ध अरवल थाना में लेवी वसूलने और आर्म्स एक्ट, करपी थाना में हत्या व आर्म्स एक्ट, बंदेया थाना में नक्सल कांड, गोह थाना में रंगदारी व आर्म्स एक्ट और रफीगंज थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. छापामारी के क्रम में एक अन्य अभियुक्त के घर से देसी रायफल, एक दो जिंदा कारतूस और एक खोखा भी बरामद किया गया है. 


ये भी पढ़ें- Vashistha Narayan Singh: JDU के दिग्‍गज नेता वशिष्ठ नारायण सिंह की बिगड़ी तबीयत, घर पर पहुंचे CM, एम्‍स में होंगे भर्ती


पुलिस सभी नक्‍सलियों से कर रही पूछताछ 


ग‍िरफ्तार नक्‍सली कमलेश यादव के आपराधिक इतिहास का भी पुलिस पता लगा रही है. उसके विरुद्ध रफीगंज थाना में  नक्सल कांड और गोह थाना में नक्सल व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है.  एसपी ने बताया कि नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. बता दे कि दो दो दिन पूर्व पुलिस ने गया और औरंगाबाद जिले के सीमावर्ती इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान पुलिस को भारी मात्रा में विस्‍फोटक हाथ लगे थे. 


ये भी पढ़ें- Tej Pratap Yadav: लालू के लाल तेज प्रताप यादव ने वृंदावन में भोलेनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी, आरजेडी सुप्रीमो के लिए...