औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद जिले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देव मोड़ के समीप बुधवार की देर शाम बेखौफ अपराधियों ने शहर के ही एक सीमेंट छड़ व्यवसायी को चाकू मारकर घायल कर दिया. इस दौरान वे व्यवसायी से पांच लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. व्यवसायी को उसके साथ रहे दोस्त और अन्य लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई.


घायल व्यवसायी की पहचान देव प्रखंड के बालूगंज निवासी शिवचंद साव के पुत्र धनंजय गुप्ता के रूप में की गई है. जो शहर के शाहपुर निवासी सीमेंट व्यवसायी टुन्नू गुप्ता के यहां काम करता था. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ अनूप कुमार दल बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे.


बाराचट्टी से पैसा कलेक्शन कर लौट रहा था व्यवसायी


इस दौरान उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली. घायल व्यवसायी ने बताया कि वह अपने एक मित्र नवल कुमार के साथ कार से गया जिले के बाराचट्टी से पैसा कलेक्शन कर औरंगाबाद आ रहा था. जैसे ही उनकी गाड़ी देव मोड़ के समीप पहुंची वैसे ही ओवरटेक कर दो बाइक पर सवार तीन युवक आए और पिस्टल दिखाकर गाड़ी का गेट खोलने के लिए कहा. इसी क्रम में एक युवक ने कार का शीशा तोड़ दिया.


एसडीपीओ ने दिया कार्रवाई का निर्देश


उसके साथ रहे दूसरे अपराधी पास में रखे रुपये से भरे बैग को छीनने की कोशिश करने लगे. विरोध करने पर चाकू से हमला कर दिया और रुपये से भरे बैग को छीनकर फरार हो गए. देव मोड़ के समीप हुए इस घटना के बाद शहर के व्यवसायी चिंतित हैं. लूट की हुई इस घटना के बाद एसडीपीओ द्वारा अपराधियो की धड़ पकड़ के लिए एक टीम गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.


यह भी पढ़ें -


Bihar Corona Updates: पिछले 24 घंटे 21 लोगों की कोरोना ने ली जान, मृतकों में बच्ची भी शामिल


कल से शुरू होगा चैती छठ, घाटों पर जाने से लगी रोक, सार्वजनिक स्थल पर नहीं पढ़ सकेंगे जुमे की नमाज