Akshara Singh: अक्षरा सिंह बोलीं- आई लव यू... बेकाबू भीड़ में चल गए पत्थर, एक पुलिसकर्मी सहित 3 लोग घायल
Akshara Singh Program in Aurangabad: अक्षरा सिंह एक मॉल के उद्घाटन में पहुंची थीं. भखरुआ टीओपी प्रभारी एनके मंडल के बयान पर 200 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है
औरंगाबाद: भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह (Akshara Singh) को लेकर उनके चाहने वालों दीवानगी औरंगाबाद में देखने को मिली. बुधवार (17 जनवरी) की रात औरंगाबाद के दाउदनगर स्थित भखरुआ मोड़ के समीप एक मॉल का उद्घाटन करने के लिए अक्षरा सिंह पहुंची थीं. हालांकि कार्यक्रम के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई और उन्हें काफी नजदीक से देखने की जद्दोजहद में किसी प्रशंसक ने रोड़ेबाजी कर दी. इससे एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया जिसका इलाज अनुमंडल अस्पताल में कराया गया. दो और लोगों को चोट लगी है.
घायल हुए पुलिसकर्मी की पहचान कन्हैया कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि अक्षरा सिंह का कार्यक्रम सुबह दस बजे ही निर्धारित था, लेकिन वो शाम सात बजे पहुंचीं. इसको लेकर भी लोगों में आक्रोश था. जब तक अक्षरा सिंह रहीं तब तक सब कुछ नियंत्रित रहा, लेकिन जब उन्होंने अपने प्रशंसकों को आई लव यू बोलकर फ्लाइंग किस देने लगीं और मंच से खुद से सेल्फी लेने लगीं जिससे प्रशंसक काफी उद्वेलित हो गए.
इसके बाद अक्षरा सिंह उद्घाटन स्थल से पिछले दरवाजे से जाने लगीं जो प्रशंसक बर्दास्त न कर सके और पूरी भीड़ उस ओर जाने लगी. इसी बीच रोड़ेबाजी की घटना हो गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. प्रकाश चंद्रा ने अपने चार बाउंसर के साथ गाड़ी लेकर पहुंचे और जल्दी से उन्हें अपनी गाड़ी में बिठाकर सुरक्षित निकालकर ले गए.
200 अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया मामला
इधर इस मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि अक्षरा सिंह को बाहर निकालने के दौरान भीड़ में शामिल कुछ शरारती तत्वों ने पथराव किया. इधर मामले को लेकर भखरुआ टीओपी प्रभारी एनके मंडल के बयान पर 200 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Watch: 'महात्मा गांधी से बड़ा हिंदू मेरी नजर में नहीं', राजनीति और धर्म को लेकर मनोज झा का BJP पर हमला