औरंगाबाद: शराब के नशे में धुत RJD कार्यकर्ताओं ने SI के साथ की मारपीट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मारपीट में फेसर थाना के एसआई रणविजय सिंह घायल हो गए जिनका इलाज सदर अस्पताल औरंगाबाद में कराया गया.
औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद के फेसर थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव स्थित मध्य विद्यालय में गुरुवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दो आरजेडी समर्थक पुलिस से उलझ पड़े और मारपीट कर उनका रिवाल्वर छीनकर भागने लगे. इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आननफानन दोनों समर्थकों को गिरफ्तार जेल भेज दिया.
शराब के नशे में जमकर किया बवाल
बता दें कि इस मारपीट में फेसर थाना के एसआई रणविजय सिंह घायल हो गए जिनका इलाज सदर अस्पताल औरंगाबाद में कराया गया. मिली जानकारी अनुसार बसडीहा मध्य विद्यालय में कुछ काम कराया जा रहा था. उसी वक्त आरजेडी के सदर प्रखंड के मीडिया प्रभारी मुन्ना यादव अपने एक सहयोगी के साथ शराब के नशे में पहुंचा और हंगामा करने लगे.
पुलिस पर लगाया आरोप
ऐसे में विद्यालय में काम कर रहे कर्मी ने फेसर थाना को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर जैसे ही पुलिस की गाड़ी पहुंची, दोनों आरजेडी कार्यकर्ता एसआई से उलझ पड़े और उनकी पिस्टल छीन ली. इधर पकड़े जाने पर दोनों आरजेडी कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर ही शराब बिकवाने का आरोप लगाया है.