Aurangabad News: पुनपुन नदी में कपड़ा धोने गई चार किशोरियों सहित पांच डूबे, सीएम नीतीश कुमार ने जताया शोक
बिहार के औरंगाबाद में पुनपुन नदी में कपड़ा धोने और नहाने गईं चार किशोरियां डूबने लगीं. जिसके बाद एक व्यक्ति ने इन्हें बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी. जिसके बाद सभी नदी में डूब गए.
Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड अंतर्गत कुसुमरा घाट पर रविवार को नहाने के क्रम में गहरे पानी में चले जाने से चार किशोरियों सहित पांच लोग डूब गए. पुलिस ने इसकी जानकारी दी है.
प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुसुमरा घाट पर पांच लोगों के डूबने की घटना पर मर्माहत हैं. उन्होंने हादसे में मरने की घटना पर शोक जताया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि अविलम्ब उपलब्ध कराने का जिला प्रशासन को निर्देश दिया है.
स्नान करने नदीं में गई थी किशोरियां
औरंगाबाद जिले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक गोह प्रखंड के उपहारा थाना अंतर्गत हमीदनगर गांव के पास पुनपुन नदी के कुसुमरा घाट पर रविवार को दीपावली के अवसर पर चार किशोरियां कपड़ा धोने और स्नान करने गयी थीं. इसमें कहा गया है कि कपड़ा धोने के बाद सभी किशोरियां नदी में स्नान कर रही थी और इसी दौरान नदी के तेज बहाव में एक किशोरी बहने लगी.
जानकारी में कहा गया है कि उसे बचाने के दौरान ही अन्य तीनों किशोरियां भी नदी में डूबने लगी. किशोरियों को नदी में डूबते देख वहां मौजूद कुछ महिलाओं ने शोर मचाया. महिलाओं की आवाज सुनकर उसी गांव के एक व्यक्ति ने नदी में छलांग लगा दी और डूब रही लड़कियों को बचाने का प्रयास किया. इस दौरान किशोरियों ने खुद को बचाने के लिए उसे एक साथ पकड़ लिया जिससे उनका भी संतुलन बिगड़ गया और वह भी नदी की तेज धारा में बह गये.
औरंगाबाद के गोह प्रखण्ड के पुनपुन नदी के कुसुमरा घाट पर 5 लोगों के डूबने की घटना दुःखद। शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है। मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रु० की अनुग्रह राशि अविलंब उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 23, 2022
मृतक के परिजनों को दिया जाएगा मुआवजा
इस घटना पर एसडीएम ने कहा कि पुनपुन नदीं में चार किशोरियां कपड़ा धोने और स्नान करने गयी थीं. पानी घहरा होने के कारण डूबने लगीं जिसको देखकर वहां मौजूद लोगों में से एक युवक ने किशोरियों को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी, लेकिन वो भी पानी के बहाव में डूब गया.
इस घटना पर सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया है. जिला प्रशासन प्रत्येक मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश दिया है.