Aurangabad Naxalite Arrested: बिहार एसटीएफ, औरंगाबाद और गया पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है. गया जिले के कोच थाना अंतर्गत सिंघरा गांव के रहने वाले नक्सली राजू सिंह उर्फ राजेश सिंह के पास से हथियार बनाने के कई छोटे-बड़े उपकरण मिले हैं. लेवी वसूलने के पैड भी मिले हैं. इसके खिलाफ औरंगाबाद और गया जिले के अलग-अलग थानों में हत्या, आर्म्स एक्ट सहित अन्य अपराधों में कांड दर्ज हैं.


शुक्रवार (24 मई) को पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सूचना मिली थी कि नक्सली तिलकपुरा गांव में है. इसके बाद औरंगाबाद और गया पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. पुलिस को देख उसने भागने का प्रयास किया लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया. उसके पास से अवैध हथियार निर्माण से जुड़े कई छोटे-बड़े उपकरण, प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी का साहित्य, लेवी वसूलने का पैड भी मिला है.


न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल


एसपी ने बताया कि इसका अपराधिक इतिहास रहा है. इसके विरूद्ध हसपुरा, गोह, खुदवा एवं कोच थाने में हत्या और आर्म्स एक्ट सहित अन्य अपराधों में कांड दर्ज हैं. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर नक्सलियों को पनाह देने वाले और इसके गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान विभिन्न स्रोतों से की जा रही है. हार्डकोर नक्सली की गिरफ्तारी के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया. फिर पुलिस की कड़ी सुरक्षा में न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया.


पुलिस ने उम्मीद जताई है कि इस नक्सली की गिरफ्तारी से आपराधिक घटनाओं में कमी आएगी. इस कार्रवाई में हसपुरा थानाध्यक्ष नरोत्तम कुमार, पीएसआई इम्तियाज अहमद, सिपाही वीरेन्द्र चौहान, एसटीएफ बोधगया की टीम शामिल थी. इस मौके पर दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ऋषि राज एवं पुलिस उपाधीक्षक डॉ. अनु कुमारी सहित अन्य थे.


यह भी पढ़ें- Bihar Lok Sabha Elections 2024: राधामोहन सिंह समेत दांव पर आज इन नेताओं की किस्मत, बाहुबलियों की पत्नी किसे देंगी टक्कर?