Aurangabad News: बदमाशों को चकमा देकर उनके चंगुल से घर आया 12 साल का बच्चा, सुनाई पूरी कहानी
बाइक सवार बदमाश जब समाहरणालय के सामने होटल सरस्वती के समीप दूसरी गाड़ी बदलने के लिए इसे लेकर चलने लगे तभी उसे होश आ गया. इस दौरान उसने सूझबूझ दिखाई.
![Aurangabad News: बदमाशों को चकमा देकर उनके चंगुल से घर आया 12 साल का बच्चा, सुनाई पूरी कहानी Aurangabad News: 12 years old child came home escaped from miscreants said whole story to family ann Aurangabad News: बदमाशों को चकमा देकर उनके चंगुल से घर आया 12 साल का बच्चा, सुनाई पूरी कहानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/09/194b2bb3aa4a716b8fa5c2cac9b85cdf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
औरंगाबादः नगर थाना क्षेत्र के नवाडीह मस्जिद के समीप से बुधवार की शाम एक 12 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया गया था. हालांकि बच्चा अपनी सूझबूझ से बदमाशों के चंगुल से भाग कर घर पहुंच गया. बच्चा अपनी दादी को देखते ही लिपटकर रोने लगा. उसे देखते ही घर वालों को जान में जान आई. इसके बाद बच्चे ने पूरी कहानी घर वालों को बताई.
दरअसल, 12 वर्षीय ताहिर बुधवार की शाम नवाडीह मस्जिद के समीप एक दुकान पर आलू पकौड़ी खाने के लिए गया था. ताहिर ने कहा कि इसी दौरान दुकान से दूर स्थित मस्जिद के पास बाइक सवार दो युवकों ने उसे बुलाया. दोनों युवकों ने नाक में रुमाल बांध रखा था. जैसे ही वह युवकों के पास पहुंचा तो उसे कुछ सुंघा दिया जिससे वह बेहोश हो गया.
मौके से बदमाशों को होना पड़ा फरार
बाइक सवार बदमाश जब समाहरणालय के सामने होटल सरस्वती के समीप दूसरी गाड़ी बदलने के लिए इसे लेकर चलने लगे तभी उसे होश आ गया और वह झपट्टा मारकर भागने लगा. वह भागते-भागते कचहरी मोड़ पहुंचा तो वहां एक परिचित को सारी बात बताई. यह सब देखकर अपहरण करने वाले फरार हो चुके थे.
बच्चे के पिता बब्बन खान ने बताया कि वह शाम को घर लौटे तो देखा कि उनका बेटा अपनी दादी से लिपटकर रो रहा है. पूछताछ के बाद उसने पूरी बात बताई. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. परिजनों ने भी बच्चे की ओर से बताई गई सभी जगहों पर बदमाशों के सुराग खोजने की कोशिश की, लेकिन देर रात तक कुछ पता नहीं चला.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)