औरंगाबादः सदर प्रखंड के बभंडी स्थित प्लेस ऑफ सेफ्टी में बंद बाल कैदियों ने खाना मिलने में देरी को लेकर शुक्रवार को जमकर हंगामा किया. बाल कैदियों ने न सिर्फ हंगामा किया बल्कि कैंपस से बाहर निकलकर परिसर में रखी कुर्सियां तोड़ डाली. वहीं, सेफ्टी प्लेस में ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानों ने जब उन्हें शांत कराने की कोशिश करने लगे तो बाल कैदियों ने पथराव कर दिया.


प्रभारी सुप्रिटेंडेंट विक्रमादित्य पाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बाल कैदी बात-बात पर हंगामा कर रहे थे. शुक्रवार को दशहरा को लेकर खाना देने में देरी हो गई तो बाल कैदियों में कुछ सीनियर तबके के कैदियों ने जूनियर कैदियों को भड़काना शुरू कर दिया और उन्हें उग्र किया. इस क्रम में सभी बाल कैदी आपे से बाहर हो गए और तोड़फोड़ करने लगे. बाल कैदियों ने अंदर उत्पात मचाया और सारी कुर्सियां तोड़ डाली. मुख्य द्वार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.


समझाने के बाद बच्चों को किया गया अंदर


इस दौरान बाल कैदियों ने बाहर का बिजली मीटर और पौधरोपण के लिए बना गैबियन तोड़ डाला. वहीं, परिसर में रखा जेनरेटर भी उलट दिया. यहां तक कि सुरक्षाकर्मियों पर भी पथराव कर दिया जिससे गृह पिता सुनील कुमार और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. बच्चों को किसी तरह समझाकर अंदर किया गया.


प्रभारी सुप्रिटेंडेंट ने बताया कि बच्चों के द्वारा हंगामा किए जाने की सूचना पर एसडीएम विजयंत कुमार एवं एसडीपीओ गौतम शरण ओमी दल बल के साथ सेफ्टी पैलेस पहुंचे और बच्चों को समझाकर खाना खिलाया. फिलहाल सभी बच्चे खाना खाने के बाद अपने अपने कमरों में चले गए हैं. गौरतलब है कि इसी प्लेस ऑफ सेफ्टी से छह बाल कैदी पहले फरार हो चुके हैं और बाल कैदियों के फरार होने के बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा संज्ञान लेकर बच्चों से बात की गई थी. बाल सुधार गृह के प्रबंधक को खाना एवं बच्चों के रहन सहन की व्यवस्था सही रखने के निर्देश दिए गए थे.



यह भी पढ़ें- 


Osama Shahab Marriage: नीतीश कुमार के ‘खास’ का बड़ा बयान, वोट के लिए ओसामा की शादी में पहुंचे तेजस्वी यादव


Vijayadashami 2021: विजयदशमी के मौके पर बिहार के इस मंदिर में क्यों जुटे हजारों किसान? बहने लगी दूध की नदियां