औरंगाबाद: जिले के सलैया थाना क्षेत्र में गुरुवार को स्नान करने के दौरान तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत (Aurangabad News) हो गई. घटना मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र के सोनारचक गांव की है. सभी बच्चे एक ही गांव के रहने वाले हैं. मृतकों की पहचान अनुज यादव के 11 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार उर्फ गोलू कुमार, उदय यादव के 12 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार, उदय यादव के ही दस वर्षीय पुत्र धीरज कुमार, सुरेंद्र यादव के 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार और योगेंद्र यादव के 12 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है.


अन्य बच्चों के हंगामा के बाद मौके पर ग्रामीण पहुंचे


घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सभी बच्चे राखी बंधवाने के बाद शाम के लगभग तीन बजे तालाब में स्नान करने गए हुए थे. इस क्रम में वे डूब गए. बच्चों के साथ गए अन्य बच्चों ने हंगामा किया. इसके बाद ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. ग्रामीणों ने तालाब में कूदकर बच्चों को बाहर निकाला. ग्रामीण सभी बच्चों को लेकर अस्पातल गए, लेकिन चिकित्सकों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया.


आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम


घटना की सूचना मिलते ही सलैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुटी हुई है. वहीं, घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया है. ग्रामीणों ने बच्चों के शव को लेकर कासमा-रफीगंज और मदनपुर पथ पर रखकर जाम कर दिया. इससे यातायात प्रभावित हो गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए कासमा की पुलिस भी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के आक्रोश को शांत कराने में जुटी हुई है. मौके पर पुलिस के कई अधिकारी पहुंचे हुए हैं. भारी संख्या में पुलिस पहुंची हुई है.


ये भी पढ़ें: Bihar School Holiday: रक्षाबंधन पर शिक्षा विभाग के आदेश को पटना के शिक्षकों ने किया पालन, बच्चों ने दिखाया ठेंगा